जाति के नाम पर हुआ भेदभाव, गांव में नहीं किया जाता स्वीकार: नवाजुद्दीन

नवाज के मुताबिक वे यूपी के एक छोटे से गांव से आते हैं जहां पर जाति के नाम पर काफी भेदभाव देखने को मिलता है. नवाज की माने तो उनकी दादी छोटी जाति से आती थीं. उनकी दादी की वजह से आज भी उनके परिवार को कई मौकों पर भेदभाव का शिकार होना पड़ता है.

Advertisement
नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. अपनी नेचुरल एक्टिंग के दम पर उन्होंने सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. लेकिन लोकप्रिय होने के बावजूद वे जाति के नाम पर भेदभाव से परेशान हैं. उन्हें अभी भी जाति के नाम पर हो रहे भेदभाव का शिकार होना पड़ता है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने इस बारे में विस्तार से बताया है.

Advertisement

नवाज के साथ हुआ भेदभाव?

नवाज के मुताबिक वे यूपी के एक छोटे से गांव से आते हैं जहां पर जाति के नाम पर काफी भेदभाव देखने को मिलता है. नवाज की माने तो उनकी दादी छोटी जाति से आती थीं. उनकी दादी की वजह से आज भी उनके परिवार को कई मौकों पर भेदभाव का शिकार होना पड़ता है. इस बारे में नवाज कहते हैं- मेरी दादी छोटी जाति से आती थीं. इस वजह से आज भी गांव हमारे परिवार को स्वीकार नहीं करता है. एक बार के लिए शहरों में तो ये जाति भेदभाव कम हुआ है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में ये देखने को मिलता रहता है. सिर्फ यही नहीं नवाज तो ये भी बताते हैं कि उनकी लोकप्रियता का उस गांव में कोई फर्क नहीं पड़ता है. इंसान चाहे अमीर हो या गरीब, अगर छोटी जाति है तो वहां भेदभाव होता दिख जाता है.

Advertisement

लोग हुए हैरान

इतने बड़े एक्टर की तरफ से ऐसा बायन आना हैरान और परेशान करता है. जिस नवाजुद्दीन को बड़े पर्दे पर उनकी एक्टिंग के लिए पसंद किया जाता है, असल जिंदगी में तो वे अपने अस्तित्व की भी लड़ाई लड़ रहे हैं. नवाज की माने तो उनके गांव में भेदभाव की स्थिति ऐसी है कि वे चाहकर भी अपने ममरे रिश्तेदार की शादी पैतृक रिश्तेदारों में नहीं करा सकते. ये सब सिर्फ जाति भेदभाव की वजह से हो रहा है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज को हाल ही में फिल्म सीरियस मैन में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और सभी ने एक्टर की काफी तारीफ की. फिल्म की कहानी ने भी सभी के दिल में सीधे घर किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement