First Copy Trailer: पाइरेसी के धंधे से पैसे कमाएंगे मुनव्वर फारूकी, नई वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज

First Copy Trailer: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपनी पहली वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' के साथ ओटोटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 'फर्स्ट कॉपी' के ट्रेलर में 90 के दशक के पायरेसी बिजनेस की कहानी की झलक दिखाई दे रही है.

Advertisement
मुनव्वर फारूकी मुनव्वर फारूकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

First Copy Trailer: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपनी पहली वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' के साथ ओटोटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 'फर्स्ट कॉपी' के ट्रेलर में 90 के दशक के पाइरेसी बिजनेस की कहानी की झलक दिखाई दे रही है. जिसमें मुनव्वर इस धंधे के मास्टरमाइंड के तौर पर दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा इस सीरीज में मुनव्वर के साथ गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद जैसे बड़े कलाकार भी नजर आएंगे.

Advertisement

पाइरेसी के किंग बने मुनव्वर फारूकी
वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' में मुनव्वर फारूकी पाइरेसी की दुनिया के किंग के रोल में नजर आएंगे. सीरीज की ये कहानी 90 के दशक के उस दौर में ले जा रही है, जब DvD का चलन था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुनव्वर ने 'फर्स्ट कॉपी' में अपने रोल को लेकर कहा - ये एक अंडरडॉग कहानी है, जो मेरे दिल के काफी करीब है. आरिफ के किरदार को निभाना मुझे उस समय में ले गया जब फिल्में एक सपना होता था.

ट्रेलर में क्या दिखाई दिया?
फिल्म की कहानी 90 के दशक में लेकर जा रही है. जो पाइरेसी के धंधे पर आधारित है. मुनव्वर इसका धंधा करके एक साधारण गरीब लड़के से उठकर आलीशान जिंदगी जीने लगता है. मुनव्वर सीरीज में आरिफ का किरदार प्ले कर रहे हैं. इसमें उनकी पत्नी के रोल में आशी सिंह नजर आ रही है. ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि जैसे जैसे पाइरेसी का धंधा बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे फिल्ममेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. हालांकि अब ये देखना होगा कि आरिफ इस धंधे को कहां तक लेकर जाता है. 

Advertisement

कब और कहां देख सकेंगे ?
मुनव्वर फारूकी की फर्स्ट कॉपी 20 जून 2025 को ओटोटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. अपनी सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए मुनव्वर ने लिखा- नाम फर्स्ट कॉपी है, पर ये शो 100% ओरिजिनल है. मिलते है 20 जून को, सिर्फ सिर्फ अमेजन एमएक्स प्लेयर पर.'

सीरीज में कौन नजर आने वाला है?
मुनव्वर फारूकी की डेब्यू सीरीज में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आ रहे है. सीरीज में मुनव्वर के अलावा क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक और रजा मुराद जैसे नाम शामिल हैं. वहीं ऑडियंस की तरफ से भी इस ट्रेलर पर अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement