कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से देश के हाल खराब हैं और इसी के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. महाराष्ट्र में में सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसके चलते पिछले लगभग दो महीनों से किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. ऐसे में हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को बाहर घूमता देख उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी. अब मुंबई पुलिस ने एक्टर्स को ट्वीट कर ताना मारा है.
मुंबई पुलिस ने मारा टाइगर-दिशा को ताना
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मंगलवार को दोपहर 2 बजे के बाद मुंबई बैंडस्टैंड पर कार में घूम रहे थे. इस कारण उनके खिलाफ मुंबई पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली थी. एफआईआर दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों को आगाह करने और जागरूकता फैलाने के लिए एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट के जरिए मुंबई पुलिस ने टाइगर और दिशा को ताने मारने में कमी नहीं की.
मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वायरस के खिलाफ जारी 'वॉर' में बांद्रा की सड़कों पर 'मलंग' बनना दो एक्टरों को महंगा पड़ गया. दोनों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में सेक्शन 188, 34 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. हम सभी मुंबईवासियों से अपील करते हैं कि बेकार में 'हीरोपंती' न करें, जिससे कोविड-19 के सुरक्षा नियमों में चूक हो.'
आयेशा श्रॉफ ने की तरफदारी
इस पूरे मामले के बीच टाइगर श्रॉफ की मां आयेशा श्रॉफ ने बेटे और दिशा पाटनी की तरफदारी की थी. एक फोटग्राफर के टाइगर और दिशा की फोटो शेयर करने पर आयेशा श्रॉफ ने कमेंट किया, 'आपके तथ्य गलत हैं. वह दोनों घर वापस आ रहे थे और पुलिस वाले आधार कार्ड चेक कर रहे थे. किसी को इस समय घूमने का शौक नहीं चढ़ा है. ऐसी बातें कहने से पहले तथ्यों को जान लिया करो. शुक्रिया.'
आयेशा श्रॉफ के कमेंट के जवाब में एक यूजर्स ने लिखा, 'आयेशा वह कहां से घर आ रहे थे? मैडम वह दोनों बाहर थे और यही मुख्य बात है. इस बात से क्या फर्क पड़ता है कि वह एक्टर्स हैं. नियम सभी के लिए बराबर हैं.' इस बात का जवाब देते हुए आयेशा ने टाइगर के बारे में लिखा, 'आपकी जानकारी के लिए बता दूं, जरूरी सामान के लिए बाहर जाने की इजाजत है. उसके बारे में बुरा कहने के बजाए लोग यह बात क्यों नहीं बताते कि कैसे वो फ्रंट लाइन वर्कर्स को खाना बांट रहा है. वह इसलिए है क्योंकि वो खुद इस बारे में बात नहीं करता. तो जबतक आपको पता ना हो किसी को जज ना करें. शुक्रिया.'
कैसी हैं कैंसर से जंग लड़ रहीं किरण खेर की तबीयत? बेटे के वीडियो में आईं नजर
मालूम हो कि महाराष्ट्र में 15 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. मुंबई में दोपहर को 2 बजे के बाद बिना किसी कारण घूमने पर पाबंदी है. ऐसे में जब मंगलवार को टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी कार में घूमते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की. खबरों के मुताबिक, सवाल पूछे जाने पर दोनों ही कोई वाजिब कारण नहीं बता पाए. हालांकि बाद में पुलिस ने आधार कार्ड चेक करने के अलावा बाकी फॉर्मैलिटी पूरी की और एक्टर्स को जाने दिया.
aajtak.in