15 साल बड़े आमिर खान की बनीं मां, मोना सिंह को हुई थी परेशानी? बोलीं- एक पल भी...

लाल सिंह चड्ढा फिल्म में मोना सिंह ने आमिर खान की मां का किरदार निभाया था. हालांकि एक्ट्रेस आमिर से 15 साल छोटी हैं बावजूद इसके उन्हें स्टीरियोटाइप होने का डर नहीं लगा. वो बताती हैं कि उस किरदार से वो इतनी इम्प्रेस्ड थीं कि एक पल के लिए सोचा नहीं और तुरंत हां कर दी थी.

Advertisement
आमिर की मां के रोल में थीं मोना सिंह? (Photo: Screengrab) आमिर की मां के रोल में थीं मोना सिंह? (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ जैसे आइकॉनिक शो से हिंदी टेलीविजन में कदम रखने वाली मोना सिंह ने अपने करियर में काफी लंबा सफर तय किया है. टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के अलावा मोना कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वो आखिरी बार आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आई थीं.

Advertisement

15 साल बड़े आमिर की मां का निभाया किरदार

मोना सिंह ने ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ हिट शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान की मां का रोल भी निभा चुकी हैं. जहां उनके और एक्टर के बीच के ऐज गैप को लेकर खूब चर्चा हुई थी. न्यूज 18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें कभी रिस्क लेने से डर नहीं लगा और न ही इस बात की चिंता रही कि कहीं उन्हें एक ही तरह के रोल में बांध दिया जाएगा.

उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनकी मां का किरदार निभाने को लेकर भी बात की और कहा कि इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. मोना ने बताया कि जब उन्हें ये रोल ऑफर हुआ, तब उन्होंने एक पल के लिए भी ये नहीं सोचा कि आमिर उनसे उम्र में करीब 15 साल बड़े हैं.

Advertisement

जस्सी से मिली थी पहचान

मोना सिंह ने अपने टीवी डेब्यू के लिए भी जस्सी जैसी कोई नहीं शो को चुना था, जहां उनका रंग रूप ही बदला हुआ था, ये बहुत रिस्की कैरेक्टर था. इस बारे में बात करते हुए कहा कि- ये एक तरह का रिस्क जरूर था क्योंकि ज्यादातर लोग अपने डेब्यू में सुंदर और परफेक्ट दिखना चाहते हैं. लेकिन मेरे लिए सिर्फ एक ही बात थी कि मुझे काम करना है. ये मेरा पहला शो था जिसमें मुझे लीड रोल मिल रहा था, इसलिए मैंने ज्यादा नहीं सोचा. 

मोना ने आगे कहा कि- मैंने बस अपने मम्मी-पापा से इतना कहा था कि एक शो आ रहा है और उसमें मैं बिल्कुल अलग लुक में दिखूंगी. उसमें एक मेकओवर भी है. तो वो बोले कि ठीक है, ये तो हिट होगा. उस समय इस तरह का कोई शो नहीं था. ज्यादातर सीरियल किचन पॉलिटिक्स पर आधारित होते थे, जबकि ये शो ऑफिस की दुनिया में सेट था. वो भी एक फैशन हाउस, जहां जस्सी नाम की लड़की होती है जिसे फैशन की कोई समझ नहीं होती.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement