बाल काटने के लिए इस खास दिन को लकी मानती हैं Mira Rajput, बताई वजह

आज के व‍िकस‍ित समाज में भी ऐसे कई रिवाज हैं जिसपर लोगों का भरोसा है. इन बातों पर सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्क‍ि सुपरस्टार्स भी अपना यकीन रखते हैं. शाह‍िद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी बाल काटने को लेकर ऐसा ही एक विश्वास रखती हैं. उन्होंने एक वीड‍ियो में खुद इस बात का खुलासा किया है.

Advertisement
मीरा राजपूत मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • बाल झड़ने की समस्या से परेशान थीं मीरा
  • बालों के लिये मीरा का अनोखा टोटका

रात में नाखून नहीं काटते, गुरुवार को बाल नहीं धोने चाह‍िए...आद‍ि कई ऐसी बातें हैं जिसपर भारतीय आंख मूंदकर विश्वास करते हैं. हम इन्हें नकार नहीं रहे हैं पर आज के व‍िकस‍ित समाज में भी ऐसे कई रिवाज हैं जिसपर लोगों का भरोसा है. इन बातों पर सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्क‍ि सुपरस्टार्स भी अपना यकीन रखते हैं. शाह‍िद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी बाल काटने को लेकर ऐसा ही एक विश्वास रखती हैं. उन्होंने एक वीड‍ियो में खुद इस बात का खुलासा किया है. 

Advertisement

मीरा ने अपने बाल टूटने की समस्या पर वीड‍ियो शेयर कर कुछ ट‍िप्स दिए हैं. उन्होंने बताया कि बाल झड़ने की वजह से वे बहुत परेशान थीं. वे कहती हैं 'मुझे लगता है मैं इतनी स्ट्रेस्ड थी कि मेरे बाल झड़ने लगे थे. मैं सोच में पड़ गई थी कि क्या हो रहा है. आज मैं आपसे ये शेयर करूंगी कि मेरे बाल क्यों टूट रहे थे और इस प्रॉब्लम से मैंने कैसे निजात पाई.'

स्ट्रेस की वजह से टूटते हैं बाल 

'6-7 महीने पहले मेरे साथ हेयरफॉल की गंभीर समस्या हो गई. ऐसा नहीं है कि मेरे बाल पहले नहीं टूटे हैं. डिलीवरी के बाद भी दो बार मैंने इसे झेला है.' वीड‍ियो में मीरा ने हेयरफॉल के कारण भी बताए जिसमें एक वजह स्ट्रेस है. जिससे Telogen Effluviam हो सकता है. यह ऐसी अवस्था है जिसमें हेवी हेयर लॉस होता है. मीरा ने कहा 'मुझे शायद कोव‍िड के सेकेंड वैक्स‍ीन के बाद ये हुआ जब मेरे अंदर घर को लेकर भी बहुत स्ट्रेस था.' 

Advertisement

पूर्णमासी के दिन बाल कटवाने पर क्या होता है, मीरा ने बताया 

आगे उन्होंने बताया 'मैंने टाइट पोनी टेल्स करना बंद किया. मैंने बालों को तौल‍िए से सूखाना शुरू किया और गीले बालों में कंघी करना बंद किया.' मीरा ने कई बातें शेयर करते हुए एक सीक्रेट भी साझा किया. उन्होंने कहा 'मैंने पूर्णमासी के दिन अपने बाल कटवाए. दोस्तों ये बात आपको अटपटी लग सकती है पर मैं ये हमेशा से करती आई हूं. मेरी मां ने मुझे ये बात बताई थी और इसमें जरूर कुछ बात है. चांद का समंदर की लहरों पर पृथ्वी पर एक प्रभाव होता है, ठीक वैसे ही हमारे शरीर पर भी उसका प्रभाव पड़ता है. अगर आप बालों को पूर्णमासी के दिन काटते हैं तो आपके बाल घने होते हैं. यकीन करें या नहीं पर मैंने किया है.'

मीरा ने इस वीड‍ियो में अपने हेयरफॉल प्रॉब्लम से निपटने के तरीके भी बताए हैं. आपको भी लगता है कि पूर्णमासी पर बाल कटवाने से बाल घने होते हैं तो मीरा के इस ट्र‍िक पर विश्वास करें और एक बार आजमाएं. क्या पता झड़ते बालों से छुटकारा मिल जाए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement