Mira Rajput ने किया Shahid Kapoor की Jersey का रिव्यू, पति की तारीफ में लिखा स्पेशल पोस्ट

Shahid Kapoor Jersey release: क्रिकेट पर बेस्ड शाहिद कपूर की जर्सी रिलीज हो गई है जिसका दर्शकों को काफी समय से इंतजार था. फिल्म की रिलीज के साथ वाइफ मीरा कपूर ने शाहिद को चीयर किया है और उनकी तारीफ की है. शाहिद ने इसपर रिएक्ट भी किया है.

Advertisement
शाहिद कपूर संग मीरा राजपूत शाहिद कपूर संग मीरा राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • मीरा-शाहिद की सोशल मीडिया पर खूबसूरत बॉन्डिंग
  • मीरा ने किया शाहिद की फिल्म का स्वागत

Shahid Kapoor Jersey release: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर काफी समय से अपनी फिल्म जर्सी की रिलीज का इंतजार कर रहे थे. फिल्म को पहले कोविड-19 की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसके बाद उनकी फिल्म कानूनी पचड़ों में भी फंस गई थी. लेकिन अब क्रिकेट पर बेस्ड शाहिद कपूर की जर्सी रिलीज हो गई है जिसका दर्शकों को काफी समय से इंतजार था. फिल्म की रिलीज के साथ वाइफ मीरा कपूर ने शाहिद को चीयर किया है और उनकी तारीफ की है. शाहिद ने इसपर रिएक्ट भी किया है.

Advertisement

22 अप्रैल को फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस मौके पर मीरा ने अपने हसबेंड की मूवी का पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया. मीरा कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए शाहिद को चीयर किया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शाहिद की एक फोटो शेयर की और लिखा- आप मैजिक हैं @shahidkapoor. इस टेस्ट के अंत तक का सफर काफी लंबा रहा है. हर एक इनिंग एक नया ट्विस्ट लेकर आई. मगर आपने सभी का सामना पूरे उत्साह से किया. 

मीरा राजपूत की पोस्ट

अक्षय कुमार ही नहीं, इन सेलेब्स के एड पर भी मचा बवाल, किसी ने मांगी माफी तो किसी ने लौटाई फीस

शाहिद ने किया रिएक्ट

शाहिद की नजर जब मीरा की इस पोस्ट पर पड़ी तो उन्होंने भी इसपर रिएक्ट किया. इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने मीरा का ये पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'तुम हर समय मेरी विंगमैन हो और मैं भी हर समय तुम्हारा विंगमैन हूं मेरी लव.' बता दें कि दोनों का ये प्यार सोशल मीडिया पर हमेशा नजर आता है. दोनों एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं और काम से ब्रेक लेकर दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा समय भी बिताते हैं.

Advertisement
शाहिद कपूर की पोस्ट

जब फिल्म के सेट पर 1 साल की Sara Ali Khan के साथ खेलते दिखे पिता Saif Ali Khan, थ्रोबैक वीडियो Viral

शाहिद संग नजर आईं मृणाल 

जर्सी मूवी की बात करें तो ये फिल्म पहले 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कानूनी पचड़ों की वजह से इसे रिलीज होने में थोड़ा वक्त लगा और फाइनली फिल्म को 22 अप्रैल को रिलीज किया गया. फिल्म एक स्ट्रगलिंग क्रिकेटर की कहानी है और इसी टाइटल से आई एक तेलुगू फिल्म का रीमेक है. फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है. इसमें शाहिद के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आई हैं. फिल्म में पंकज कपूर अहम रोल में नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement