बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर भाई सुशांत की याद में फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, साथ ही वह सुशांत को न्याय दिलाने में जुटी हुई हैं. श्वेता सुशांत को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर करती नजर आती हैं. अब एक बार फिर श्वेता ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक गार्डेन में सेट-अप हुई सुशांत के नाम की मेमोरियल बेंच की फोटो शेयर की है. सुशांत की मेमोरीज को याद करते हुए, इन बेंचों पर एक पर लिखा है 'सुशांत प्वाइंट'.
ऑस्ट्रेलिया में बनी मेमोरियल बेंच
श्वेता सिंह कीर्ति ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पिक्चर में देखा जा सकता है कि दिवंगत एक्टर को याद कर बेंचों पर लिखा है, "सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020) एक एक्टर, कीन अस्ट्रॉनमर, एनवायरमेंटलिस्ट और ह्यूमैनिटेरियन. एक सोल जिसने मिलियन्स को छुआ है. वहीं पिक्चर को शेयर करते हुए बहन श्वेता ने लिखा, "वो जिंदा है... उसका नाम जिंदा है... उसका ऐसेंस जिंदा है! ऐसा इम्पैक्ट होता है. एक पवित्र सोल का, तुम भगवान के बच्चे हो मेरे बेबी.. तुम हमेशा जिंदा रहोगे."
सुशांत की मेमोरियल बेंच तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सुशांत के फैंस श्वेता की तस्वीर पर कमेंट करते हुए दिवगंत एक्टर को याद कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मिस यू हीरो" वहीं दूसरे ने लिखा, "फॉरएवर सुशांत" आपको बता दें सुशांत केस की जांच अभी भी जारी है.
फिल्म 'छिछोरे' को मिला नेशनल अवार्ड
आपको बता दें सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' ने हिंदी फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड जीता था. उनकी इस जीत पर सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "भाई, मुझे पता है कि आप सब देख रहे हो, लेकिन मेरी इच्छा है कि आप इस अवार्ड को लेने के लिए यहां होते। एक भी दिन नहीं गुजरता, जब मैं आप पर गर्व महसूस नहीं करती हूं." सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून 2020 को अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी.
aajtak.in