Meena Kumari Death Anniversary: जब मीना कुमारी को सेट पर पड़े थे 31 थप्पड़, क्यों बायां हाथ हमेशा छ‍िपाती थीं ट्रेजडी क्वीन?

मीना कुमारी को एक बार एक्टर के हाथों 31 बार थप्पड़ खाने पड़े थे. एक्ट्रेस इस हादसे से काफी शॉक में आ गई थीं. वो कमरे में जाकर खूब रोई थीं. वहीं एक बार एक्सीडेंट के दौरान उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं. इसकी वजह से मीना को एक खास तरीके से उस खामी को छुपाना पड़ा था. जो बाद में उनका स्टाइल बन गया था.

Advertisement
मीना कुमारी मीना कुमारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन कही जाने वाली मीना कुमारी ने 38 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 31 मार्च को उनकी डेथ एनिवर्सरी मनाई जाती है. एक्ट्रेस की हर बात निराली हुआ करती थी, तभी तो उनके किस्से आज भी मशहूर हैं. लेकिन मीना कुमारी के बारे में आप ये जानते हैं कि वो अपना बांया हाथ अक्सर दुपट्टे से क्यों छुपाया करती थीं. वहीं एक बार एक डायरेक्टर को सबक सिखाने के बदले उन्हें सबके सामने 31 चांटे खाने पड़े थे. 

Advertisement

मीना कुमारी को पड़े थे 31 थप्पड़
मीना तब तक बेहद फेमस एक्ट्रेस हो चुकी थीं. उनकी ख्याति दूर दूर तक थी. एक बार एक बड़े फिल्म मेकर ने उनके साथ बदतमीजी की, जिसके बदले उसे एक्ट्रेस के हाथों चांटे खाने पड़े. दरअसल, शूटिंग के पहले ही दिन प्रोड्यूसर ने मीना के कमरे में बड़ी सी टेबल लगवाई और लंच साथ करने का ऐलान किया. लंच के दौरान वो शख्स मीना से बदतमीजी करने लगा. उनके पैर पर पैर रखकर बैठ गया और मीना के हाथ अपने हाथों में लेकर चूमने लगा. ये बदतमीजी मीना को रास नहीं आई, उन्हें जबरदस्त गुस्सा आया और सबके सामने उस फिल्म मेकर को चांटा जड़ दिया. 

मीना के हाथों थप्पड़ खाकर वो शख्स गुस्से से भर गया, लेकिन सबके सामने ये दिखाया कि ये एक तरह का रिहर्सल था. जो वो मीना से चाह रहा था, उन्होंने वैसा ही रिएक्ट किया. लेकिन उस फिल्म मेकर ने अंदर ही अंदर एक्ट्रेस से बदला लेने का प्लान बना लिया. इसके लिए उसने फिल्म की स्क्रिप्ट में अलग से एक ऐसा सीन ऐड कराया, जहां हीरो को हीरोइन मीना कुमारी को चांटा मारना था. डायरेक्टर ने कुछ ना कुछ बहाने बनाकर 31 टेक करवाए. इस दौरान मीना को हीरो ने 31 बार चांटा जड़ा, उनके गाल लाल हो गए थे. सीन पूरा होते ही मीना अपने कमरे में जाकर घंटों रोई थीं. 

Advertisement

क्यों छुपाती थीं बांया हाथ
फिल्मों में अक्सर आपने मीना कुमारी को अपना बांया हाथ छुपाते देखा होगा. कभी दुपट्टे से ढके हुए तो कभी कैमरा के सामने इस तरह से खड़ी होती थीं कि उनका एक हाथ ही दिखे. लेकिन एक्ट्रेस ऐसा करती क्यों थीं? इसकी वजह हम आपको बताते हैं.

असल में इसकी वजह थी एक कार एक्सीडेंट. जी हां, दरअसल एक बार मीना महाबलेश्वर से मुंबई की ओर अपनी कार से वापस आ रही थीं, तभी रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट गंभीर था. उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. इस एक्सीडेंट में उनके बाये हाथ में काफी चोट आई थी. इसकी वजह से उनके हाथ की एक उंगली का शेप भी बिगड़  गया था. मीना स्क्रीन पर अपनी इस कमी को दिखाना नहीं चाहती थीं. इसलिए शूटिंग के समय ज्यादातर अपना बांया हाथ छुपा लेती थीं. इस बात का खुलासा मशहूर गीतकार रहे कमाल अमरोही के बेटे ताजदार अमरोही ने एक इंटरव्यू में किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement