बॉलीवुड में कई ऐसी हस्तियां रहीं जो भले ही फिल्मी दुनिया से अलग हो गईं लेकिन उनका रिश्ता-नाता कभी नहीं टूटा. वो ना सिर्फ किसी और वजह से खबरों में रहीं बल्कि हमेशा चर्चा में भी बनी रहीं. ऐसा ही एक नाम है ममता कुलकर्णी का जो 90 के दशक में हिंदी फिल्मों की मशहूर अदाकारा हुआ करती थीं. उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया. आज (20 अप्रैल) उनका बर्थडे है.
कम समय में बन गई थीं बड़ा नाम
मुंबई में जन्मीं और यहीं पली बढ़ी ममता कुलकर्णी आशिक आवारा, वक्त हमारा है, क्रांतिवीर, करण-अर्जुन, सबसे बड़ा
खिलाड़ी, आंदोलन, बाजी जैसी फिल्मों से बड़े कम वक्त में ही हिंदी फिल्मों में बड़ा नाम बन गई थीं. उनकी तुलना नंबर वन हिरोइनों में होने लगी थी.
सलमान-शाहरुख की लगाई थी क्लास
यह वही दौर था जब ममता बड़ी स्टार्स थीं. आज के दौर के बड़े एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान उस वक्त इंडस्ट्री में नए थे. घटना करण-अर्जुन के सेट की है, जहां ममता ने दोनों एक्टर्स की जमकर क्लास लगाई थी. हुआ यूं था कि फिल्म के गाने भांगड़ा पा ले की शूटिंग हो रही थी. शाहरुख ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर उनके डांस से खुश थे लेकिन ममता को कुछ जम नहीं रहा था. उन्होंने सलमान-शाहरुख को ठीक से डांस की प्रैक्टिस ना करने के लिए डांट भी लगाई थी. जबकि शाहरुख ने कहा कि उन्होंने सुबह के पांच बजे तक प्रैक्टिस की थी. फिर जब शॉट लिया गया तो दोनों एक्टर ने अपने स्टेप सही किए पर ममता का ही स्टेप गलत हो गया.
अचनाक इंडस्ट्री से गायब हुईं ममता कुलकर्णी
इसके कुछ सालों के बाद ममता कुलकर्णी अचानक फिल्मों से गायब हो गईं. फिर वो लंबे समय बाद 2013 में अपनी किताब को लेकर चर्चा में आईं. उन्होंने आध्यात्म पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है- 'ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी'. यहीं उन्होंने खुलासा किया कि वह अब जोगन बन गई हैं और उनका वास्ता ईश्वर से हो गया है. बताया कि अध्यात्म की दुनिया में 24 घंटे में से 18 घंटे भगवान की सेवा में लग जाते हैं.
ड्रग्स केस से फिर चर्चा में आईं
ममता कुलकर्णी ड्रग्स केस की वजह से सुर्खियों में आ गई. उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में ठाणे पुलिस की तरफ से 12 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे दो गाड़ियों को जब्त किया गया था. दोनों ही गाड़ियों में दो से तीन ग्राम Ephedrine (एक तरह का पाउडर) मिला था. वो पूरा कंसाइनमेंट 80 लाख रुपये का बताया गया था. उस समय मयूर और सागर नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे लंबी पूछताछ हुई. वहीं जब जांच आगे बढ़ी तो 10 और लोगों को गिरफ्तार किया गया और 7 लोगों को वॉन्टेड श्रेणी में रखा गया. उस लिस्ट में ममता कुलकर्णी का भी नाम भी आया था. दावा किया गया था कि मुख्य आरोपी गोस्वामी ने केन्या के होटल ब्लिस में एक खास मीटिंग की थी जहां पर ममता भी मौजूद थीं.
हालांकि अब इस मामले में ममता कुलकर्णी अपने लिए राहत चाह रही हैं. इसीलिए उन्होंने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका के जरिए अपील की है कि उनके खिलाफ दायर की गई FIR को वापस लिया जाए.
aajtak.in