फेमस मलयालम एक्टर पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, दी सफाई, बोले- सब झूठ है

एक महिला ने सामने आकर मलयालम एक्टर निविन पॉली पर यौन शोषण का बड़ा आरोप लगाया है. महिला ने केरल के एर्नाकुलम स्थित एक पुलिस थाने में निविन समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मलयालम एक्टर निविन पॉली ने बयान भी जारी कर दिया है.

Advertisement
मलयालम एक्टर निविन पॉली मलयालम एक्टर निविन पॉली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

जस्टिक हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद से मलयालम सिनेमा में मानो आग ही लग गई है. इस रिपोर्ट में फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ हुए शारीरिक और यौन शोषण के बारे में खुलासे किए गए हैं. रिपोर्ट के सामने आने के बाद से इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेज संग अन्य महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक्टर निविन पॉली का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement

निविन पॉली पर लगा बड़ा आरोप

एक महिला ने मलयालम एक्टर निविन पॉली पर यौन शोषण का बड़ा आरोप लगाया है. महिला ने केरल के एर्नाकुलम स्थित एक पुलिस थाने में निविन समेत 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यौन शोषण के मामले में महिला ने 6 लोगों पर आरोप लगाया है. इसमें पहली आरोपी श्रेया हैं. उनके अलावा प्रोड्यूसर एके सुनील, बीनू, बशीर, कुट्टन और निविन पॉली का नाम मामले में शामिल हैं. निविन इस मामले में छठे आरोपी हैं.

बताया जा रहा है कि आरोपी श्रेया, शिकायतकर्ता महिला के कॉन्टेक्ट में तब आई थीं जब उन्होंने महिला को यूरोप में केयरगिवर की नौकरी ऑफर की. जब महिला ने ये नौकरी नहीं की, तो श्रेया ने उससे पैसे वापस मांग लिये. इसके बाद आरोपी श्रेया ने महिला को एक फिल्म का ऑफर दिया. शिकायतकर्ता के मुताबिक, उन्हें ड्रग्स दिए गए और फिर उनका यौन शोषण किया गया. महिला का कहना ये भी है कि छह आरोपियों ने अलग-अलग मौकों पर उनके साथ कुछ न कुछ किया है. ये सारे मामले नवंबर 2023 में दुबई में हुए थे.

Advertisement

एक्टर ने इल्जामों को बताया बेबुनियाद

मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मलयालम एक्टर निविन पॉली ने बयान भी जारी कर दिया है. निविन ने अपने बयान में लिखा, 'मुझे अपने बारे में एक झूठी खबर है पता चली है, जिसमें मुझपर एक लड़की का शोषण करने का आरोप लगाया गया है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये एकदम झूठ है. मैं इन आरोपों को बेबुनियाद साबित करने के लिए पूरी कोशिश करने वाला हूं. मैं हर जरूरी कदम उठाउंगा ताकि वो सही में जो इसके आरोपी हैं उन्हें सामने ला सकूं. आपकी चिंता के लिए शुक्रिया. बाकी चीजों को कानूनी तौर पर हैंडल किया जाएगा.'

जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट के बारे में बात करें तो ये सरकार द्वारा 2017 में एक एक्ट्रेस के शोषण के बाद बनाई गई थी. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के शोषण और उत्पीड़न के बारे में इस रिपोर्ट में खुलासे किए गए हैं. इस रिपोर्ट के आने के बाद साउथ सिनेमा से जुड़ी कई और महिलाओं ने अपने साथ हुए शोषण की कहानी बयां करना शुरू कर दिया था. इसके बाद 25 अगस्त को केरल सरकार ने ऐलान किया कि वो मामलों की जांच के लिए 7 सदस्यों की स्पेशल जांच टीम बना रही है. 

(इनपुट : शिबी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement