महंगे पेट्रोल पर अमिताभ-अक्षय की चुप्पी पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल, दी धमकी!

देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि इस तरह किसी की शूटिंग को कोई रोक नहीं सकता है. बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में अमिताभ और अक्षय को ये धमकी दी थी कि वे उनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे.

Advertisement
अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि बड़े सितारों पर बोलने से उन्हें पब्लिसिटी मिलेगी. इस तरह किसी की शूटिंग को कोई रोक नहीं सकता है. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने हाल ही में अमिताभ और अक्षय को ये धमकी दी थी कि वे उनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस ने हाल ही में उन सेलेब्रिटीज के खिलाफ सख्ती दिखाने का फैसला किया है जो उनकी सरकार में मुखर होकर बोलते रहे थे लेकिन अब जब पैट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं तो वे इसके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल रहे. इसके लिए महाराष्ट्र के पार्टी प्रमुख नाना पटोले ने धमकी दी है कि वह अमिताभ और अक्षय जैसे कलाकारों की फिल्में न तो रिलीज होने देंगे और न ही उन्हें शूटिंग करने देंगे.

तब बोले थे लेकिन आज खामोश

नाना पटोले ने कहा, "पैट्रोल-डीजल के दाम पढ़ने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. मनमोहन सरकार के दौरान अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कलाकार रोजाना ट्वीट किया करते थे. हालांकि आज वे खामोश हैं." उन्होंने कहा कि क्या इन कलाकारों में तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है? इसी बीच अमिताभ और अक्षय के पुराने ट्वीट भी वायरल होने लगे हैं.

Advertisement

उन्होने कहा, "महाराष्ट्र में हम उन फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगे जिनमें अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने काम किया है. या तो आप पीएम नरेंद्र मोदी की एंटी नेशनल नीतियों के बारे में बोलिए या फिर हम आपकी फिल्मों को रोकना शुरू कर देंगे." बता दें कि कुछ राज्यों में पैट्रोल के दाम 100 का आंकड़ा पार कर चुके हैं ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement