बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन हायर एजुकेशन के लिए विदेश रवाना हो चुके हैं. माधुरी के पति डॉ. राम नेने ने फोटो साझा कर बताया कि अरिन ने यूएस के यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया ज्वॉइन किया है. डॉ. नेने ने यूनिवर्सिटी के बाहर से तस्वीरें भी शेयर की है.
तस्वीर में माधुरी की फैमिली यूनिवर्सिटी के बाहर देखी जा सकती है. इसमें माधुरी और डॉ. नेने का छोटा बेटा रयान भी है. फोटोज शेयर करते हुए डॉ. नेने ने लिखा 'अरिन के कॉलेज जाने से मैं बहुत उत्साहित हूं. सभी एजुकेटर्स जो आने वाले हैं और जो पहले थे, उन्हें धन्यवाद, वे बहुत अच्छे मेंटर और शिक्षक रहे. एक Trojan का पिता होने पर गर्व है. उसकी जिंदगी भी की सीख को देखने का इंतजार करता हूं.'
कभी माधुरी तो कभी ऐश्वर्या, कौन है वो PAK एक्ट्रेस जो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की हैं दीवानी? Photos वायरल
अरिन के ग्रेजुएशन कंप्लीट होने पर मां ने दी थी बधाई
इससे पहले माधुरी ने मई में एक पोस्ट शेयर कर अरिन के हाई स्कूल ग्रेजुएशन कंप्लीट होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- 'मेरे और राम के लिए बहुत गर्व भरा पल है. हमारा बेटा अरिन ने हाई स्कूल से ग्रेजुएशन कर ली है अच्छे अंकों के साथ. अरिन और 2021 के ग्रेजुएशन क्लास को बधाई. हम तुम्हारी मेहनत, ताकत और हर स्थिति में आगे बढ़ने और कामयाब होने की ललक को सलाम करते हैं. अपने पैशन को फॉलो करो और इस बात को समझना कि एक दिन तुम्हारे पास दुनिया में अंतर लाने की ताकत होगी. तुम्हें हर कदम पर कामयाबी मिले. ढेर सारा प्यार.'
भारती सिंह से रश्मि देसाई तक, स्पेशल डाइट से स्टार्स ने कम किया वजन
अरिन के 18वें बर्थडे पर माधुरी का पोस्ट
माधुरी अपने दोनों बच्चों अरिन और रयान के साथ बेहद जुड़ी हुई हैं. अरिन के साथ नाच गाने से लेकर गाना बजाने तक, माधुरी ने हर पल को फैंस के साथ साझा किया है. अरिन के 18वें बर्थडे पर उन्होंने बेटे के बचपन की बेहद क्यूट फोटो शेयर कर उसे विश किया था. लिखा था- 'मेरा बच्चा अब ऑफिशियली एडल्ट हो चुका है. 18वां जन्मदिन मुबारक. याद रखना आजादी के साथ जिम्मेदारी भी आती है. आज से ये दुनिया तुम्हारी है, इसे एंजॉय करो, सुरक्षित रखे और हमेशा चमकते रहो.'
aajtak.in