बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर अपने फैंस से आज भी जुड़ी रहती हैं. फैंस उनकी हर फोटो वीडियो पर हमेशा से प्यार लुटाते आए हैं. अपनी कई तस्वीरें शेयर कर माधुरी अपने फैंस को हर अपडेट देती रहती हैं. इसी बीच माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और रील शेयर की है जो फैंस का दिल लुभा रही हैं.
माधुरी फिलहाल छुट्टियां मना रही हैं, शेयर की हुई रील में माधुरी लेजी लेड गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं.सोफे पर लेटी हुई माधुरी अचानक उठती हैं और गाना बजते ही डांस करने लग जाती हैं. डांस में तो माधुरी माहिर हैं इसीलिए जिस वीडियो में माधुरी डांस कर रही हो उसपर लाइक्स की भरमार हो जाती है. जैसे माधुरी की इस वीडियो ने अपलोड होती ही फैंस के ढ़ोरो लाइक्स पा लिए. वीडियो में माधुरी ने व्हाइट कलर का कैसुअल आउटफिट पहना हुआ है.
रेड साड़ी पहन Jannat Zubair ने किया 'लेजी लैड' पर कमाल का डांस, Video देख लोग हुए दीवाने
आउटस्टैंडिंग माधुरी
माधुरी अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह सकती हैं. इसके साथ ही वह अपने पुराने एक्टिंग के दिनों की कई यादें शेयर करती हैं. माधुरी की इंस्टा देखकर लगता है कि वह कई दिनों से अपना वीकेंड मना रही हैं. वीकेंड से हाल ही में शेयर की हुई वीडियो पर भी फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा आउटस्टैंडिंग मैं, लव यू. साथ ही हमेशा की तरह उनके डांस की भी खूब तारीफ की जा रही है.
माधुरी दीक्षित ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1984 में अबोध फिल्म से की थी . छोटे मोटे रोल, को-स्टार बनने का बाद, उन्होंने 1988 तेज़ाब में मुख्य एक्टर की भूमिका निभाई, जिसने उन्हें स्टारडम तक पहुँचाया, और जिसके लिए उन्हें अपना पहला फ़िल्मफ़ेयर आवार्ड भी मिला.
aajtak.in