माधुरी दीक्षित का हैरी पॉटर लुक, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम की झल्कियां कभी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो कभी अपने फनी पोस्ट्स से फैन्स का मन बहलाती हैं. हाल ही में माधुरी ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे हैरी पॉटर लुक में नजर आ रही हैं. माधुरी की ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अब भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं मगर वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम की झल्कियां कभी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो कभी अपने फनी पोस्ट्स से फैन्स का मन बहलाती हैं.

हाल ही में माधुरी ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे हैरी पॉटर लुक में नजर आ रही हैं. माधुरी की ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisement

माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे हैरी पॉटर स्टाइल में चश्मा लगाए और एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. माधुरी दीक्षित ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि- लगातार हैरी पॉटर की फिल्में देखने के बाद मेरा ये हाल हुआ है. बता दें कि हैरी पॉटर सीरीज दुनियाभर में देखी गई सबसे पॉपुलर फिल्म सीरीज में से एक है. हैरी पॉटर का जादू ही ऐसा है कि जो भी इस फिल्म को देखता है इसका मुरीद बन जाता है. और माधुरी दीक्षित ने भी अपने खाली समय का इस खास अंदाज में इस्तेमाल किया है. वैसे बता दें कि फैन्स को तो माधुरी का ये अंदाज भी काफी भा रहा है. 

 

देखें: आजतक LIVE TV

पिछली बॉलीवुड फिल्म थी कलंक

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कुछ समय पहले ही अपनी एक फोटो शेयर की थी और इस बात के संकेत दिए थे कि वे काम पर वापस लौट रही हैं. एक्ट्रेस शेयर की गई फोटो में अपने घर पर है और उनके हाथ में कुछ पेपर्स हैं जिन्हें वे ध्यान से पढ़ रही हैं. देखने में तो ये उनके नए प्रोजेक्ट्स से जुड़ी कोई कॉपी या स्क्रिप्ट लग रही है. माधुरी ने इस पर कुछ खास डिटेल्स तो शेयर नहीं की हैं मगर उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक सस्पेंस जरूर क्रिएट कर दिया है. तस्वीर के साथ माधुरी ने लिखा है- ''शूट मोड ऑन''.  बॉलीवुड की तरफ रुख करें तो माधुरी दीक्षित साल 2019 में फिल्म कलंक में नजर आई थीं. इस फिल्म में वे लंबे अरसे बाद संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement