बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का नाम इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेस लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो हर किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाती हैं. हिंदी फिल्मों में उन्होंने कई एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. काफी समय से फिल्मों से दूर रहने के बाद अब वो हॉरर फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मूवी का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है, जो काफी डरावना लग रहा है.
गौरतलब है कि पिछले साल उनके पति और एक्टर अजय देवगन की शैतान फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब इसी शैतान की दुनिया में काजोल की एंट्री हो गई हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म अजय देवगन और आर.माधनव की फिल्म 'शैतान' से भी खतरनाक होने वाली है.
काफी डरावना है 'मां' का ट्रेलर
वहीं फिल्म 'मां' के ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें कई रूह कंपाने वाली सीन्स हैं. पूरे ट्रेलर में सस्पेंस देखने को मिल रहा है. माना जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक पेड़ के इर्द-गिर्द रहने वाली है, जिसमें एक राक्षक रहता है. उस जगह कोई आता-जाता नहीं, और वो खासकर लड़कियों के लिए काफी बुरा होता है. काजोल इसी राक्षक से अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाती हैं.
काजोल को कभी हॉरर फिल्म ऑफर नहीं हुई
वहीं जब मां के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काजोल से पूछा गया कि क्या उनको कभी हॉरर फिल्में ऑफर हुई थी? इस सवाल पर काजोल ने बड़ा मजेदार जवाब देते हुए कहा कि 'नहीं उन्हें किसी ने कभी हॉरर फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया था. जब वहां मौजूद लोगों में से किसी ने कहा कि पति अजय देवगन ने ऑफर की? इस पर काजोल का जवाब था- हां, कास्टिंग इन्हीं के हाउस में हो रही थी.
अजय देवगन ने मां का दिया था हिंट!
जैसे ही काजोल की 'मां' फिल्म का पोस्टर आया था तब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का आखिरी सीन शेयर कर लिखा- शैतान का क्लाइमेक्स सीन, पहले से ही मां फिल्म का हिंट है. जिसमें अजय देवगन कहते हुए दिख रहे हैं कि ताकत का असली मतलब समझना है तो कभी किसी मां को अपने बच्चे के लिए लड़ते हुए देखना.' बता दें कि 'मां' फिल्म में काजोल अपनी बेटी को शैतान से बचाने के लिए लड़ रही हैं.
aajtak.in