शैतान की दुनिया में काजोल की एंट्री, खुद अजय देवगन ने किया हॉरर फि‍ल्म में कास्ट

काफी समय से फिल्मों से दूर रहने के बाद अब काजोल हॉरर फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मूवी का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है, जो काफी डरावना लग रहा है.

Advertisement
एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल का नाम इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेस लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो हर किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाती हैं. हिंदी फिल्मों में उन्होंने कई एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. काफी समय से फिल्मों से दूर रहने के बाद अब वो हॉरर फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'मां' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मूवी का ट्रेलर आज लॉन्च हो गया है, जो काफी डरावना लग रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल उनके पति और एक्टर अजय देवगन की शैतान फिल्म रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब इसी शैतान की दुनिया में काजोल की एंट्री हो गई हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म अजय देवगन और आर.माधनव की फिल्म 'शैतान' से भी खतरनाक होने वाली है.

काफी डरावना है 'मां' का ट्रेलर
वहीं फिल्म 'मां' के ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें कई रूह कंपाने वाली सीन्स हैं. पूरे ट्रेलर में सस्पेंस देखने को मिल रहा है.  माना जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक पेड़ के इर्द-गिर्द रहने वाली है, जिसमें एक राक्षक रहता है. उस जगह कोई आता-जाता नहीं, और वो खासकर लड़कियों के लिए काफी बुरा होता है. काजोल इसी राक्षक से अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाती हैं. 

Advertisement

काजोल को कभी हॉरर फिल्म ऑफर नहीं हुई
वहीं जब मां के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काजोल से पूछा गया कि क्या उनको कभी हॉरर फिल्में ऑफर हुई थी? इस सवाल पर काजोल ने बड़ा मजेदार जवाब देते हुए कहा कि 'नहीं उन्हें किसी ने कभी हॉरर फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया था. जब वहां मौजूद लोगों में से किसी ने कहा कि पति अजय देवगन ने ऑफर की? इस पर काजोल का जवाब था- हां, कास्टिंग इन्हीं के हाउस में हो रही थी. 

अजय देवगन ने मां का दिया था हिंट!
जैसे ही काजोल की 'मां' फिल्म का पोस्टर आया था तब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का आखिरी सीन शेयर कर लिखा- शैतान का क्लाइमेक्स सीन, पहले से ही मां फिल्म का हिंट है. जिसमें अजय देवगन कहते हुए दिख रहे हैं कि ताकत का असली मतलब समझना है तो कभी किसी मां को अपने बच्चे के लिए लड़ते हुए देखना.' बता दें कि 'मां' फिल्म में काजोल अपनी बेटी को शैतान से बचाने के लिए लड़ रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement