Love Storiyaan: अपनी फिल्मों से भी खूबसूरत रियल लाइफ लव स्टोरीज ला रहे Karan Johar, होठों पर मुस्कान बिखेर देगा ट्रेलर

'लव स्टोरियां' का ट्रेलर इसलिए भी बहुत ज्यादा असरदार है कि इन कहानियों के हीरो-हीरोइन फिल्म स्टार नहीं हैं, उनपर चमक की वो एक्स्ट्रा परत नहीं है जो स्टार्स को स्क्रीन पर 'अद्भुत' का पर्यायवाची बनाने के लिए चढ़ाई जाती है.

Advertisement
'लव स्टोरियां' ट्रेलर से सीन 'लव स्टोरियां' ट्रेलर से सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्मों की लव स्टोरीज ऐसी दिखती हैं कि लोग रियल लाइफ में अपनी लव स्टोरीज को उस तरह का देखना चाहते हैं. मगर रियल लाइफ की लव स्टोरीज, अपने आप में किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं होतीं. इन्हें बस एक सही फ्रेम में र्कहने की जरूरत होती है. 

करण जौहर ने अब अपनी नई सीरीज 'लव स्टोरियां' का ट्रेलर शेयर किया है. उनके डिजिटल कंटेंट वेंचर, धर्माटिक एंटरटेनमेंट की ये अमेजन ऑरिजिनल सीरीज एक बहुत कमाल का और खूबसूरत एक्स्परिमेंट लग रही है. इस शो की खासियत ये है कि इसमें किसी राइटर की लिखी फिक्शनल लव स्टोरीज नहीं हैं. बल्कि इसमें 6 रियल लाइफ लव स्टोरीज हैं. 

Advertisement
'लव स्टोरियां' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्मों से बेहतर रियल कहानियां 
'लव स्टोरियां' का ट्रेलर रोमांटिक कंटेंट देखने वाली जनता के लिए किसी खूबसूरत तोहफे से कम नहीं है. सीरीज में 6 अलग-अलग कहानियां दिख रही हैं. किसी में 40 साल उम्र की महिला की कहानी है, तो किसी में सरहदें लांघने वाला प्रेम है और किसी में जेंडर की दीवारें तोड़कर प्रेम खोजने का स्ट्रगल. 

एक एपिसोड में ऐसा कपल है जिनकी उम्र तकरीबन 60 साल लगती है, तो एक में दो बच्चो के पिता, तलाकशुदा आदमी को प्रेम मिलने की कहानी है. 'लव स्टोरियां' का ट्रेलर डिजाईन भी बहुत अच्छा किया है. ट्रेलर वीडियो इन 6 लव स्टोरीज के चुलबुलेपन को कैप्चर करता हुआ, उन दीवारों तक पहुंचता है जो प्यार के बीच आ रही हैं. और ये एक बहुत ही खूबसूरत एंड पर जाकर रुकता है, जहां आपको एक बहुत ही सिंपल लेकिन असरदार मैसेज मिलता है. 

Advertisement
'लव स्टोरियां' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'लव स्टोरियां' का ट्रेलर इसलिए भी बहुत ज्यादा असरदार है कि इन कहानियों के हीरो-हीरोइन फिल्म स्टार नहीं हैं, उनपर चमक की वो एक्स्ट्रा परत नहीं है जो स्टार्स को स्क्रीन पर 'अद्भुत' का पर्यायवाची बनाने के लिए चढ़ाई जाती है. लेकिन इस डाक्यू-ड्रामा सीरीज की प्रेम कहानियों के नायक-नायिकाएं जब अपनी लव स्टोरी बता रहे हैं तो उनके चेहरे पर एक बड़ी कमाल की मुस्कराहट है और उनकी आंखों में एक 'अद्भुत' चमक. यहां देखिए 'लव स्टोरियां' का ट्रेलर:

वैलेंटाइन डे पर आ रहा है ये प्यार भरा तोहफा 
ओटीटी पर डाक्यू-ड्रामा जॉनर खूनियों, अपराधों और दुर्घटनाओं की कहानियों से ही भरा हुआ है. मगर इसके साथ रियल लाइफ लव स्टोरीज को लेकर आना एक नया एक्स्परिमेंट है, खासकर हिंदी कंटेंट में.

सोमेन मिश्रा की क्रिएट की हुई इस सीरीज की हर प्रेम कहानी एक अलग डायरेक्टर ने तैयार की है. इनके नाम हैं- अक्षय इंदिकर, अर्चना फड़के, कॉलिन डी'कुन्हा, हार्दिक मेहता, शाज़िया इकबाल और विवेक सोनी. 'लव स्टोरियां' वैलेंटाइन्स डे के दिन, 14 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement