लीजा हेडन के बच्चों को शख्स ने दी बद्दुआ, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

फोटो में लीजा एक सन प्रोटेक्शन प्रोडक्ट का प्रचार कर रही हैं. हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर को यह पोस्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने लीजा हेडन के बच्चों को बद्दुआ दे दी. शख्स ने लिखा, 'लीजा हेडन केमिकल बेचकर लोगों की जिंदगी खराब करना बंद करो. अपने फॉलोअर्स को पागल बनाओगी तो तुम्हारे बच्चों को श्राप लगेगा.'

Advertisement
लीजा हेडन और उनके बेटे लियो लीजा हेडन और उनके बेटे लियो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • लीजा हेडन ने शेयर की फोटो
  • शख्स ने लीजा के बच्चों को दी बद्दुआ
  • एक्ट्रेस ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन पिछले काफी समय से ब्रेक पर हैं. लीजा हेडन अपना सारा समय पने पति और बच्चों के साथ बिता रही हैं. ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक प्रमोशनल फोटो शेयर किया. इस फोटो में लीजा एक सन प्रोटेक्शन प्रोडक्ट का प्रचार कर रही हैं. हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर को यह पोस्ट पसंद नहीं आया और उन्होंने लीजा हेडन के बच्चों को बद्दुआ दे दी.

Advertisement

शख्स ने दी लीजा के बच्चों को बद्दुआ

लीजा हेडन ने अपने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह आपका रिमाइंडर है कि भले ही मानसून में सूरज आपके साथ छुपन-छुपाई खेल रहा है, लेकिन आपको अपना सन प्रोटेक्शन नहीं भूलना है.' इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने लिखा, 'लीजा हेडन केमिकल बेचकर लोगों की जिंदगी खराब करना बंद करो. अपने फॉलोअर्स को पागल बनाओगी तो तुम्हारे बच्चों को श्राप लगेगा.' शख्स के कमेंट पर लीजा ने हैरान होकर जवाब दिया- वाओ.

इस कमेंट को देखकर कई यूजर्स लीजा हेडन के सपोर्ट में खड़े हो गए. उन्होंने ट्रोल को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए उसे गलत बताया. वहीं कई फैंस लीजा हेडन से उनके बच्चे के बारे में पूछ रहे हैं. लीजा हेडन हाल ही में अपने तीसरे बच्चे की मां बनी हैं. ऐसे में फैंस उनसे बच्चे के साथ फोटो शेयर करने को कह रहे हैं. 

Advertisement

52 साल की जेनिफर लोपेज ने शेयर की बिकिनी फोटोज, फैंस ने की तारीफ

बेटी की मां बनीं लीजा हेडन

बता दें कि लीजा हेडन ने अपने तीसरे बच्चे के आगमन का ऐलान नहीं किया था. उन्होंने अपने एक पोस्ट पर आए कमेंट के जवाब से खबर दी थी कि उनका तीसरा बच्चा दुनिया में आ चुका हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लीजा से पूछा था, 'आपके तीनों बच्चे कहां हैं?' इसके जवाब में लीजा हेडन ने लिखा, 'मेरी बाहों में.'

लीजा हेडन ने बिजनेसमैन डिनो लालवानी से साल 2016 में शादी की थी. इस शादी से उनके पहले बच्चे जैक का जन्म 2017 में हुआ था. इसके बाद 2020 में उनके घर लियो का जन्म हुआ और 2021 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया है. लीजा हेडन ने तीसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए बताया था कि इस बार उनके घर बेटी आने वाली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement