'इश्क' फेम सदाशिव अमरापुरकर के घर में लगी आग, धुआं-धुआं हुए चार फ्लैट, Video

13 दिसंबर यानी बुधवार को करीब 2 बजे सदाशिव अमरापुरकर के घर पर आग लग गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से जब आग लगी, तो घर पर कई लोग मौजदू थे. राहत की बात ये रही कि आग के तुरंत बाद फायग ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, जिसने स्थिति को काबू किया.

Advertisement
सदाशिव अमरापुरकर सदाशिव अमरापुरकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार रहे सदाशिव अमरापुरकर के घर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बुधवार को एक्टर के घर आग लगने से चारो ओर हड़कंप मच गया. घटना अहमदानगर के सुमन अपार्टमेंट की है. बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिसकी वजह से वहां मौजूद सारा सामान भी जलकर खाक हो गया.  

Advertisement

सदाशिव के घर पर लगी आग 
13 दिसंबर यानी बुधवार को करीब 2 बजे सदाशिव अमरापुरकर के घर पर आग लगने की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया. शॉर्ट सर्किट की वजह से जब आग लगी, तो उनके घर पर कई लोग मौजदू थे. राहत की बात ये रही कि आग के तुरंत बाद फायग ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. 

आग लगने से कुछ जाल-माल को नुकसान हुआ है. वहीं धुएं की वजह से एक महिला की तबीयत भी खराब हो गई, जिसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, अब उसकी हालत ठीक है. कल दोपहर 1 बजे बिजली का सप्लाई बढ़ने से ग्राउंड फ्लोर पर स्थित मीटर में शार्ट सक्रीट होने की वजह से वायर में आग लग गई थी. इस दौरान ग्राउंड फ्लोर पर कोई मौजूद नहीं था, जिसकी वजह वहां रखे हुए सामान को सुरक्षित ना रखा जा सका. शॉर्ट सर्किट की वजह से बिल्डिंग के लोगों के इलेक्ट्रॉनिक सामान को नुकसान पहुंचा है. 

Advertisement

मुंबई में रहती है एक्टर की फैमिली 
सदाशिव अमरापुरकर के सुमन अपार्टमेंट में 4 फ्लैट्स हैं. जिस फ्लैट में आग लगी, ये घर एक्टर की पत्नी सुनंदा सदाशिव के नाम पर है. एक्टर की वाइफ ने सभी फ्लैट रेंट पर दिए हुए थे. वहीं उनकी पूरी फैमिली मुंबई और पुणे में रहती है.

बता दें कि सदाशिव अमरापुरकर को हिंदी सिनेमा में मोहरा, अर्ध सत्य, हम हैं कमाल के और सड़क जैसी मूवीज के लिए जाना जाता है. हिंदी फिल्मों में उन्होंने पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के रोल अदा किए थे. सदाशिव अमरापुरक ने साल 2014 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो अब हमारे बीच भले ही नहीं हैं, लेकिन उनके किरदार लोगों के दिलों में उनकी याद बनकर बसे हुए हैं. 

Input - Rohit Walke

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement