कितने बजे उठते हैं Salman Khan? दोस्त Lara Dutta बोलीं 'आधी रात को करते हैं कॉल'

लारा ने बताया कि सलमान रात के 12 बजे के बाद जागते हैं.एक्ट्रेस ने कहा 'वो आज भी मुझे आधी रात के बाद कॉल करते हैं. सलमान उसी टाइम पर उठते हैं और वही वो वक्त है जब मैं उनके कॉल्स रिसीव करती हूं.'

Advertisement
लारा दत्ता-सलमान खान लारा दत्ता-सलमान खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • कितने बजे जागते हैं सलमान खान
  • दोस्त लारा दत्ता ने बताया

लारा दत्ता और सलमान खान एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. फिल्म पार्टनर में उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों पर गहरा इंप्रेशन छोड़ा था. आज भी उनकी फ्रेंडश‍िप का जिक्र होता है तो पार्टनर में उनकी बॉन्ड‍िंग याद आती है. लेक‍िन दोनों कितने अच्छे दोस्त हैं इस बात का खुलासा हाल ही में लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में क‍िया है. 

लारा ने बताया कि सलमान रात के 12 बजे के बाद उठते हैं. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा 'वो आज भी मुझे आधी रात के बाद कॉल करते हैं. सलमान उसी टाइम पर उठते हैं और वही वो वक्त है जब मैं उनके कॉल्स रिसीव करती हूं.' आधीरात को कॉल करना और सामने वाले का फोन उठाना, आप समझ ही गए होंगे, लारा और सलमान की ये दोस्ती. जिस तरह अच्छे दोस्त एक-दूसरे को कॉल करने के लिए वक्त नहीं देखते, ठीक वैसे ही सलमान और लारा के बीच भी समय को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. 

Advertisement

'Ek Villain Returns' के लिए John Abraham को मिली भारी भरकम फीस, खरीद सकते हैं आलीशान बंगला

सलमान और लारा ने पार्टनर, नो एंट्री के अलावा कुछ अन्य हिट फिल्मों में साथ काम किया है. ऑनस्क्रीन तो दोनों ने अच्छी बॉन्ड‍िंग दिखाई है, पर ऑफ स्क्रीन सलमान और लारा की फ्रेंडश‍िप और भी शानदार है. 

Wikipedia प्रोफाइल पर Tanushree Dutta को बताया 'इंडियन मॉडल', भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- मैं मिस इंडिया यूनिवर्स हूं

बेल बॉटम में इंद‍िरा गांधी के लुक में मिली सराहना

वर्कफ्रंट पर लारा दत्ता ने हाल ही में हिकप्स एंड हूकप्स सीरीज से ओटीटी डेब्यू किया है. सीरीज में उनके अलावा प्रतीक बब्बर और श‍िनोवा भी थे. लारा और प्रतीक के काम को सराहना मिली थी. वहीं बड़े पर्दे की बात करें तो लारा को पिछली बार फिल्म बेल बॉटम में देखा गया था. फिल्म में इंद‍िरा गांधी के लुक में लारा को खूब पसंद किया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement