Laapata Ladies ने पहले वीकेंड की सॉलिड कमाई, मंडे तय करेगा Kiran Rao की फिल्म का हाल

सिर्फ अपनी कहानी के दम पर मार्किट में जगह बनाने चली 'लापता लेडीज' शुक्रवार को लिमिटेड कैपेसिटी में थिएटर्स में रिलीज हुई. बजट और स्टार्स के नाम के लेवल पर 'लापता लेडीज' बहुत बड़ी फिल्म नहीं है. इसलिए मेकर्स ने इसकी रिलीज का प्लान भी बहुत कॉम्पैक्ट बनाया.

Advertisement
'लापता लेडीज' में रवि किशन 'लापता लेडीज' में रवि किशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' का ट्रेलर काफी चर्चा में रहा था. शादी के बाद घर लौट रहे लड़के की दुल्हन ट्रेन में बदल जाना, एक इंटरेस्टिंग कहानी लग रही थी. हालांकि, 'लापता लेडीज' में थोड़े कम पहचाने जाने वाले चेहरों का होना, एक ऐसी चीज थी जो शायद इसे थिएटर्स में बहुत जमकर न बेच पाए. 

शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'लापता लेडीज' ने आना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है. और बॉक्स ऑफिस का गणित बता रहा है कि किरण राव की फिल्म ने पहले वीकेंड तो थिएटर्स में अपनी पकड़ कसकर बनाए रखी. 'लापता लेडीज' को किरण के साथ उनके पूर्व पति आमिर खान ने भी प्रोड्यूस किया है और वो फिल्म को प्रमोट भी करते नजर आए थे. कमाई के आंकड़े देखें तो इतना तय है कि जनता को 'लापता लेडीज' पसंद तो आ रही है. 

Advertisement

'लापता लेडीज' की कमाई का गणित
सिर्फ अपनी कहानी के दम पर मार्किट में जगह बनाने चली 'लापता लेडीज' शुक्रवार को लिमिटेड कैपेसिटी में थिएटर्स में रिलीज हुई. बजट और स्टार्स के नाम के लेवल पर 'लापता लेडीज' बहुत बड़ी फिल्म नहीं है. इसलिए मेकर्स ने इसकी रिलीज का प्लान भी बहुत कॉम्पैक्ट बनाया. 

कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में किरण राव ने बताया था कि फिल्म को लिमिटेड रिलीज के लिए प्लान किया जा रहा है और करीब 700 स्क्रीन्स मिल गई हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि और स्क्रीन्स पाने के लिए जोर दिया जा रहा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'लापता लेडीज' को लगभग 800 स्क्रीन्स मिली हैं. 

फिल्म का बजट रिपोर्ट्स में 20 करोड़ बताया जा रहा है. अपनी कहानी के दम पर फिल्म को मार्किट में लेकर निकले मेकर्स, कमाई का बड़ा हिस्सा ओटीटी डील्स से रिकवर कर लेंगे. ऐसे में बॉक्स ऑफिस से फिल्म जो ले आए वो बेहतर ही है. 

Advertisement

पहले वीकेंड डटी रही किरण राव की फिल्म 
'लापता लेडीज' ने शुक्रवार को 1 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन के साथ शुरुआत की. शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 40% का सॉलिड जंप लिया और पकड़ बनाए रखी. तीसरे दिन, रविवार को फिल्म ने इंडिया में 1.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. 

तीन दिन यानी पहले वीकेंड में 'लापता लेडीज' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का स्क्रीन काउंट देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वीकेंड में किरण राव की फिल्म सॉलिड कमाई लेकर आई है. मगर अब फिल्म का असली टेस्ट होना है. 

सोमवार से कामकाजी हफ्ता शुरू होते ही फिल्मों की ऑडियंस गिरती है. लेकिन स्क्रीन और शोज लिमिटेड होने की वजह से 'लापता लेडीज' के पास चौथे दिन का डैमेज कम करने का मौका है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से जमकर तारीफ मिली है और रिव्यू बहुत अच्छे हैं. फिल्म देख चुकी जनता भी इसे जमकर सपोर्ट कर रही है और वर्ड ऑफ माउथ भी दमदार है. ऐसे में 'लापता लेडीज' अगर सोमवार से बॉक्स ऑफिस पर डटी रहती है, तो इसके पास आने वाले दिनों में अच्छी कमाई का मौका बनेगा. 

Advertisement

8 मार्च को अजय देवगन की बड़ी रिलीज 'शैतान' थिएटर्स में पहुंचेगी, जिसके लिए अच्छा माहौल बना हुआ नजर आ रहा है. अजय की फिल्म नुक्सान तो कई फिल्मों को पहुंचाएगी. मगर ये वैसी फिल्म नहीं है जो सारे थिएटर्स और स्क्रीन्स ही कब्जा ले. 'लापता लेडीज' जैसी लिमिटेड स्क्रीन्स वाली फिल्म के लिए इसके बीच भी कमाई का मौका रहेगा. लेकिन तभी, अगर सोमवार से जनता इसे बहुत जोरदार सपोर्ट दे. आगे का हाल तो अब आने वाले आंकड़े ही बताएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement