सुशांत को कभी डिप्रेशन में नहीं देखा, वो हंसमुख-मेहनती इंसान था: कुमुद मिश्रा

सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए कुमुद मिश्रा ने कहा कि अक्सर लोग सुशांत सिंह के डिप्रेशन को लेकर बात करते हैं लेकिन मैंने उन्हें कभी डिप्रेशन में नहीं देखा.

Advertisement
कुमुद मिश्रा कुमुद मिश्रा

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर ‘राम सिंह चार्ली’ का किरदार निभाने वाले कुमुद मिश्रा पिछले 25 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं, कुमुद ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई और हाल में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘राम सिंह चार्ली’ ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाने का काम किया.

कुमुद मिश्रा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘एम एस धोनी’ में काम कर चुके हैं और आजतक से बात करते हुए कुमुद मिश्रा ने ना सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के बारे में खुलकर बात की बल्कि टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के ऊपर भी अपनी राय रखी.

Advertisement

सुशांत को कभी डिप्रेशन में नहीं देखा: कुमुद
सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए कुमुद मिश्रा ने कहा, ‘अक्सर लोग सुशांत सिंह के डिप्रेशन को लेकर बात करते हैं लेकिन मैंने उन्हें कभी डिप्रेशन में नहीं देखा. हांलाकि, फिल्म ‘एम एस धोनी’ में मेरे और उनके सीन साथ में कम ही थे तब भी जहां तक मैंने उन्हें समझा था वो एक हंसमुख और मेहनती इंसान थे’

कुमुद मिश्रा आगे कहते हैं, ‘सुशांत की डेथ फिल्म इंडस्ट्री और उनकी फैमिली दोनों के लिए बहुत बड़ी ट्रेजडी है. लेकिन जिस तरह से हमारी मीडिया शुरू से सुशांत सिंह केस को लेकर हाइपर एक्टिव दिखती है वो सही नहीं है. मुझे लगता है कि जब सीबीआई जांच कर रही है तो उनपर भरोसा करना चाहिए. लेकिन जिस तरह से न्यूज चैनल वाले उनकी मौत को सीरियस इशू ना समझकर एंटरटेंनमेंट का मुद्दा बना रहे हैं वो सही नहीं है. मुझे लगता है कि हमें सुशांत सिंह की फैमिली और रिश्तेदारों को कुछ सुकून का समय देना चाहिए ताकि वो लोग शांति से सुशांत को याद कर पाएं.’

Advertisement

बिग बॉस में जाने को लेकर कहा ये
बिग बॉस के बारे में बात करते हुए कुमुद मिश्रा कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि मैं बिग बॉस के घर में नहीं रह सकता हूं, क्योंकि मैं बहुत संकोची और प्राइवेट सोच वाला आदमी हूं और मैं अपने निजी जीवन को सार्वजनिक नहीं होने देना चाहता हूं’

बिग बॉस में कंटेस्टेंट सपना भाभी के बारे में बात करते हुए कुमुद मिश्रा ने कहा, ‘टीवी एक एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री है और मुझे लगता है कि हमें उसके किसी कंटेंट पर बिना सोचे समझे सेंसरशिप नहीं लगाना चाहिए क्योंकि हमारे पास टीवी से जुड़े कई सारे कानून हैं. अगर किसी को किसी कंटेंट से दिक्कत है तो वो उन कानूनों का सहारा ले सकता है, दूसरा मुझे लगता कि जिन परिवारों में टीवी है उन्हें ये भी पता है कि बच्चों को क्या दिखाना चाहिए और क्या नहीं दिखाना चाहिए.’
 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement