ट्रोल्स की वजह से डिप्रेशन में आई कुमार सानू की बेटी, बोलीं- 14 साल की थी...खुद को नुकसान पहुंचाने लगी थी

सिंगर की बेटी शैनन ने अपनी जिंदगी के सबसे डार्क फेज के बारे में इंडिया टुडे से खुलकर बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि उस वक्त उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो कितनी बड़ी गलती करने जा रही हैं. शैनन ने बताया था कि वो नई नई सोशल मीडिया पर आई थीं. शैनन ने कहा- मैं 14-15 साल की और नया नया अकाउंट बनाया था.

Advertisement
कुमार सानू, शैनन के कुमार सानू, शैनन के

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन के ने हाल ही में अपनी लाइफ के मुश्किल पलों के बारे में खुलासा किया है. शैनन ने बताया कि काफी यंग एज में ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाता था, इसका उनके मन पर गहरा असर पड़ा था. शैनन के ऊपर ट्रोल्स की बातों का ऐसा असर पड़ा था कि वो खुद को नुकसान तक पहुंचा लेती थीं. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. 

Advertisement

लाइफ की सबसे बड़ी मिस्टेक
सिंगर की बेटी शैनन ने अपनी जिंदगी के सबसे डार्क फेज के बारे में इंडिया टु़डे से खुलकर बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि उस वक्त उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि वो कितनी बड़ी गलती करने जा रही हैं. शैनन ने बताया था कि वो नई नई सोशल मीडिया पर आई थीं. शैनन ने कहा- मैं 14-15 साल की और नया नया अकाउंट बनाया था. मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ट्रोल्स क्या होते हैं. मैं इन बातों को काफी सीरियसली लिया करती थी. यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी. मैंने इन बातों को अपने दिमाग में इतनी जगह दी कि मैं डिप्रेशन में चली गई. मैं खुद को नुकसान पहुंचाने लगी थी. वो बहुत बुरा और काला दौर था. 

बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं शैनन

Advertisement

शैनन ने आगे बताया- भगवान की दया से मेरे पास मेरी फैमिली और दोस्त हैं, जिन्होंने मुझे इस डार्क फेज से बाहर निकलने में मदद की. वो मेरे लिए बहुत बड़ा सबक था. अब मैं इस दौर में हूं कि दूसरों को मदद कर सकती हूं. मैं सबको बताना चाहती हूं कि किसी भी चीज का अंत नहीं है. हमेशा जब आपको सब खत्म लगे, तो याद रखें कि इस टनल के आखिर में एक रोशनी है. मैं इस फेज से गुजर चुकी हूं, मैं समझ सकती हूं कि ये क्या होता है. 

शैनन भी एक सिंगर हैं. साथ ही वो हॉलीवुड फिल्म द बिग फीड में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल वो बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. शैनन कुमार सानू की गोद ली हुई बेटी हैं. सिंगर की दूसरी पत्नी सलोनी की पहली शादी से दो बेटियां है- शैनन और एना. वहीं कुमार सानू की पहली पत्नी से तीन बच्चे हैं- जिको, जस्सी, जान कुमार सानू.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement