पार होगीं इश्क में सारी हदें, लगेगी सारे शहर में आग, दिल थामकर रखना, लौट आया है रांझणा

बॉलीवुड की तरफ से साल 2013 में आई फिल्म 'रांझणा' की कहानी अब तक कोई नहीं भूला है. उसकी कहानी कोई मामूली लव स्टोरी नहीं थी. अब फिल्ममेकर आनंद एल राय दोबारा धनुष के साथ एक एपिक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसमें इस बार कृति सेनन भी शामिल हैं.

Advertisement
धनुष, कृति सेनन धनुष, कृति सेनन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

फिल्ममेकर आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' एक ऐसी फिल्म थी जिसमें प्यार की एक अलग परिभाषा दिखाई गई थी. फिल्म का अंत काफी दर्दनाक हुआ था जिसे देख हर किसी की आंखें भर आई थीं. 

अब लगभग 12 सालों के बाद आनंद एल राय 'रांझणा' के ही थीम पर बेस्ड एक और नई कहानी लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम 'तेरे इश्क में' दिया है. ये फिल्म 'रांझणा' का सीक्वेल नहीं है. इसमें तमिल सुपरस्टार धनुष का एक अलग किरदार और उसकी अलग कहानी दिखाई जाएगी. 

Advertisement

धनुष की नई फिल्म 'तेरे इश्क में' का आया टीजर

कुछ समय पहले फिल्म से जुड़ा एक टीजर रिलीज किया गया था जिसमें फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई थी. टीजर में धनुष का किरदार हाथ में कांच की बोतल पर आग लगाकर भागता नजर आता है. वो अपनी आवाज में कहते हैं- तेरे हाथ की मेहंदी मुझपर चोट बनकर उभर आती है, तेरे माथे की बिंदी मेरी हाथों की लकीरें खा जाती हैं, अपनी मांग के सिंदूर से क्या हर बार मेरी धड़कनों को टोकोगे. पिछली बार तो कुंदन था मान गया, पर इस बार शंकर को कैसे रोकोगे?  

इस टीजर के अंत में हमें एक और आवाज सुनाई देती है. एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी आवाज में कह रही होती हैं, 'शंकर, इश्क में बस लड़के ही मरते हैं क्या? कुछ लड़कियां भी कलेजा रखती हैं जान देने का.' कृति की आवाज से ये साफ हो गया था कि वो फिल्म में धनुष के अपोजिट दिखने वाली हैं. अब फिल्म के मेकर्स ने उनका भी एक टीजर रिलीज कर दिया है. 

Advertisement

धनुष के साथ कृति सेनन होंगी फीमेल लीड

फिल्म के नए टीजर की शुरुआत कृति की आवाज से होती है. आसपास का माहौल काफी चिंता भरा दिखाई देता है. जहां दंगे जैसा माहौल है. वहीं कृति के किरदार 'मुक्ति' के हाथ में पेट्रोल का टैंकर है जिसे लेकर वो सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं. फिर कुछ सेकंड बाद वो अपने शरीर पर पेट्रोल डालने लग जाती हैं. इस बीच वो अपनी आवाज में भी कुछ कह रही होती हैं.

कृति कहती हैं- तुम्हें मुहोब्बत है मुझसे ये जानती हूं, मगर इश्क मुझको भी हो, ये जरूरी तो नहीं. तमु अपनी दहशत में उठा लो शहर सिर पर, मैं भी दर्द में कराहती रहूं ये जरूरी तो नहीं. लाजमी है कि तुम्हारा खौफ डराए मुझको, पर मैं डर ही जाऊं ये जरूरी तो नहीं. तुम मंदिर में, शिवालों में पटक लो माथा, मुक्ति मिल ही जाए ये जरूरी तो नहीं.

दोनों टीजर से ये साफ पता चल रहा है कि जहां पिछली बार जहां प्यार में कुंदन अपनी जान गंवा गया था. तो वहीं इस बार मुक्ति यानी कृति भी प्यार में अपनी जान गंवाने के लिए तैयार रहेगी. शायद इस बार भी हिंदी ऑडियंस को आनंद एल राय की तरफ से एक ऐसी फिल्म दिखने वाली है जो उन्हें अंदर से झकझोर कर रख देगी. फिल्म की शूटिंग इसी साल 2025 में ही शुरू हो रही है. इसकी कहानी आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने लिखी है. वहीं इसका म्यूजिक ए.आर.रहमान ने दिया है. मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 28 नवंबर 2025 रखी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement