Khushi Kapoor ने यूं सेलिब्रेट किया बेस्ट फ्रेंड Aaliyah Kashyap का बर्थडे, शेयर की फोटो

खुशी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया की फोटो शेयर की है. इस फोटो में आलिया अपने खूबसूरत घर में खड़ी हैं. उनके सामने केक रखा हुआ है और वह कैमरे की तरफ देख रही हैं. राइट साइड में खुशी का चेहरा भी देखा जा सकता है.

Advertisement
खुशी कपूर, आलिया कश्यप खुशी कपूर, आलिया कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • आलिया ने मनाया जन्मदिन
  • वीडियो चैट पर खुशी ने किया विश

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप आज अपना 21वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में उनकी बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर ने उन्हें विश किया है. आलिया ने आधी रात को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऐसे में खुशी कपूर ने वीडियो कॉल कर इस सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया. खुशी ने इसी सेलिब्रेशन से एक फोटो शेयर किया है. 

आलिया ने मनाया जन्मदिन

Advertisement

खुशी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर आलिया की फोटो शेयर की है. इस फोटो में आलिया अपने खूबसूरत घर में खड़ी हैं. उनके सामने केक रखा हुआ है और वह कैमरे की तरफ देख रही हैं. राइट साइड में खुशी का चेहरा भी देखा जा सकता है. फोटो के कैप्शन में खुशी कपूर ने लिखा, ''21वां जन्मदिन मुबारक मेरी पम्पकिन.''

खुशी और आलिया लंबे समय से दोस्त हैं. पिछले साल दोनों लॉस एंजेलिस में साथ थीं. इसके बाद आलिया कश्यप भारत में छुट्टियां मनाने के लिए आई थीं, तब भी उन्होंने खुशी कपूर के साथ ढेर सारा समय बिताया था. आलिया ने खुशी के साथ यूट्यूब वीडियो भी बनाकर पोस्ट किया था.

खुशी कपूर का सेल्फ लव फोन कवर, कीमत सुनकर होगी हैरानी

आलिया कश्यप, अनुराग कश्यप और आरती बजाज की बेटी हैं. आलिया लॉस एंजेलिस में रहती हैं और वहीं पढ़ाई कर रही हैं. खुशी कपूर की बात करें तो वह बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं. खुशी को लेकर खबर है कि वह जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर पहले ही बॉलीवुड में अच्छा नाम कर चुकी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement