'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग दमदार अंदाज में शुरु, फैन्स ही नहीं नेताओं से भी तारीफ बटोर रही अक्षय की फिल्म

अक्षय की इस नई फिल्म को हर तरफ से बहुत सपोर्ट मिल रहा है. रिलीज से पहले ही फिल्म की तारीफें सोशल मीडिया पर खूब चल रही हैं और 'केसरी 2' के लिए पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ बनने लगा है. इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही नजर आना शुरू हो गया है.

Advertisement
'केसरी 2' को एडवांस बुकिंग में मिली दमदार शुरुआत 'केसरी 2' को एडवांस बुकिंग में मिली दमदार शुरुआत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' के टीजर और ट्रेलर को ऑडियंस से बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ने वाले भारतीय आइकॉन सी शंकरन नायर की कहानी 'केसरी 2' में नजर आ रही है. फिल्म में नायर का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं. 

अक्षय की इस नई फिल्म को हर तरफ से बहुत सपोर्ट मिल रहा है. रिलीज से पहले ही फिल्म की तारीफें सोशल मीडिया पर खूब चल रही हैं और 'केसरी 2' के लिए पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ बनने लगा है. इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही नजर आना शुरू हो गया है. 

Advertisement

दमदार तरीके से शुरू हुई 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग 
अक्षय की फिल्म के लिए मंगलवार शाम को लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हो गई. बुधवार सुबह फिल्म के शोज बढ़ने शुरू हुए और उम्मीद है कि दोपहर तक बुकिंग पूरी तरह अवेलेबल होगी. 

लिमिटेड एडवांस बुकिंग में ही 'केसरी 2' को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो लंबे समय से एक हिट तलाश रहे अक्षय के लिए एक बहुत पॉजिटिव साइन है. सैकनिल्क के अनुसार, बुधवार सुबह तक ही अक्षय की फिल्म के लिए करीब 4000 टिकट बुक हो गए. इस बुकिंग से फिल्म ने लगभग 12 लाख रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. थिएटर्स में ब्लॉक सीटों को जोड़कर 'केसरी 2' का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. 

'केसरी 2' की रिलीज में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं जिसका मतलब है कि बुधवार और गुरुवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर रहेगी. 'केसरी 2' के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है और इसकी दो बड़ी वजहें हैं. 

Advertisement

'केसरी 2' को मिल रहा पॉलिटिक्स का साथ 
अक्षय की फिल्म जिन सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, उनका जिक्र हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में अपनी एक रैली के दौरान किया. सोमवार को अपनी इस रैली में प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग नरसंहार पर बात करते हुए नायर के योगदान को भी याद किया और जनता को उनके बारे में जानने की सलाह दी.

मंगलवार को दिल्ली में 'केसरी 2' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें अक्षय कुमार और फिल्म की टीम के लोग मौजूद थे. इस स्क्रीनिंग में कई जानीमानी हस्तियों ने अक्षय की फिल्म देखी जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा जैसे नाम शामिल थे. इस स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'जिस तरह ये फिल्म दिखाती है कि उस दिन जलियांवाला बाग में कैसी खूनी बैसाखी हुई थी, उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.' 

प्रधानमंत्री मोदी समेत दूसरे बड़े नेताओं की तारीफ 'केसरी 2' के लिए तगड़ा माहौल बना रही है, जिससे फिल्म को बड़ा फायदा हो सकता है. अक्षय समेत 'केसरी 2' में नजर आ रहे आर माधवन और अनन्या पांडे भी लगातार ग्राउंड पर अपनी फिल्म प्रमोट कर रहे हैं और अमृतसर से मुंबई तक कई इवेंट्स में नजर आ चुके हैं. अब देखना है कि अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement