अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला और साहिल अहिरवार के बाद मध्यप्रदेश की गीता सिंह गौड़ ने तीसरी करोड़पति बनने का खिताब अपने नाम हासिल कर लिया है. कुल 1 करोड़ की राशि जीतने के लिए उन्होनें 15 सवालों के सही जवाब दिए लेकिन मोटी रकम के सवाल में गीता सिंह चूक गईं.
इस आखिरी सवाल का जवाब देने पर गीता को 7 करोड़ रुपये ईनाम में मिलने वाले थे. गीता इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई क्योकिं वह पहले ही अपनी सभी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर चुकी थी जिससे 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने के लिए उनके पास कोई मदद नहीं थी. इसीलिए उन्होंने वहीं गेम को छोड़कर जीते हुए पैसे लेकर आगे न खेलने का फैसला लिया.
दिसंबर में स्पेन रवाना हो सकते हैं Shah Rukh Khan, Deepika Padukone संग पठान की शूटिंग करेंगे शूरू!
क्या था 7 करोड़ का सवाल
गीता का यह 7 करोड़ का सवाल अकबर को लेकर पूछा गया था. सवाल मुगल बादशाह अकबर के पोते के बारे में था. अमिताभ ने पूछा- अमिताभ बच्चन ने सवाल करते हुए पूछा था कि इनमें से कौन सा एक नाम अकबर के उन तीनो पोतों के नामों में से नहीं है, जिन्हे जेशुईट पादरियों को सौंपने के बाद इसे बना दिया गया था?’
जिसमें डॉन फेलिप, डॉन हेनरिक, डॉन कार्लोस और डॉन फ्रांसिस्को चार विक्लप दिए गए थे.
सवाल का सही जवाब न आने पर बिना लाइफ लाईन के चलते गीता ने गेम को वहीं छोड़ घर जाने का फैसला लिया.
गेम छोड़ने के बाद अमिताभ ने बताया सही जवाब
अमिताभ ने बताया कि ऐसा माना जाता है जहांगीर नास्तिक थे. उन्होंने अपने भाई दनियाल मिर्जा के तीन बेटों को जीसस के पुजारियों के हवाले कर दिया था. तीनों ने क्रॉस और पौरटूगीज कपड़े पहनकर आगरा के आसपास परेड भी की थी. जिसके चलते उनके नाम भी बदल दिए गए-तहमुरास डॉन फेलिप बन गए, बायसुंगर डॉन कार्लोस बने और हुशांग डॉन हेनरिक बन गए. हालांकि, कुछ महीने बाद उन्होंने फिर से इस्लाम में धर्मांतरण कर लिया. इसीलिए इसका सही जवाब डॉन फ्रांसिस्को है.
गीता ने अमिताभ की करी तारीफ
गीता ने बताया कि कैसे अमिताभ ने उनकी हिचकिचाहट को दूर किया. शो से पहले गीता काफी नर्वस थी की वह इतने बड़े सुपरस्टार के सामने कैसे बैठेंगी. गीता ने कहा अमिताभ आपको परिवार की तरह महसूस कराएंगे जिससे आपका सारा डर दूर भाग जाएगा. शुरूआत में बैठने के कुछ देर तक मुझे डर लगा था लेकिन अमिताभ ने बात करके मेरा सारा डर दूर कर दिया.
aajtak.in