Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage: इटैलियन शेफ बनाएंगे 5 Tier Tiffany Cake, खास होगा वेडिंग मेन्यू

शादी में गेस्ट केवल एक चीज पर ज्यादा ध्यान देते हैं और वह होता है खाना. इस समय सोशल मीडिया पर केवल एक ही शादी का बज बना हुआ है, वह है कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का. फैन्स दोनों की शादी की हर चीज जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं.

Advertisement
कटरीना कैफ, विक्की कौशल कटरीना कैफ, विक्की कौशल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • स्पेशल होगा वेडिंग केक
  • क्या होने वाला है वेडिंग मेन्यू?

शादी में गेस्ट केवल एक चीज पर ज्यादा ध्यान देते हैं और वह होता है खाना. इस समय सोशल मीडिया पर केवल एक ही शादी का बज बना हुआ है, वह है कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का. फैन्स दोनों की शादी की हर चीज जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं. 6 दिसंबर को दोनों ही अपने परिवार के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंचे थे. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. अब फैन्स यह जानने के लिए बेचैन हैं कि आखिर वेडिंग में मेन्यू क्या होने वाला है. 

Advertisement

स्पेशल होगा केक
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में कचौड़ी, दही भल्ला और फ्यूजन चाट की लाइव स्टॉल्स लगने वाली हैं. इसके साथ ही कुछ नॉर्थ इंडियन डिशेज भी होंगी, जिसमें कबाब और फिश प्लैटर्स होंगे. राजस्थान का पारंपरिक खाना दाल बाटी चूरमा होगा, जिसमें 15 तरह की दाल होंगी. ब्लू और व्हाइट कलर का एक 5 टायर टिफनी केक होगा, जिसे इटली के शेफ तैयार करेंगे. पान और गोलगप्पा की अलग स्टॉल होंगी. इसके अलावा कई भारतीय व्यंजन की सेवा रखी जाएगी. 

7 दिसंबर से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. इसमें हल्दी से लेकर मेहंदी और बिग फैट वेडिंग शामिल है. कटरीना और विक्की दो तरह से शादी करेंगे. एक पंजाबी रीति-रिवाज से और दूसरी व्हाइट वेडिंग. फोर्ट सिक्स सेंसेस में दोनों की शादी की सभी रस्मों का इंतजाम हुआ है. परिवार और करीबी दोस्त लगातार वेडिंग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी में महमानों के लिए बनाए गए कौन से नियम?

नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कबीर खान, मिनी माथुर समेत कई लोग एयरपोर्ट पर नजर आए. सभी वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. विक्की और कटरीना दोनों ही मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें इंडस्ट्री के सभी लोग शामिल होंगे. साथ ही जो लोग शादी अटेंड नहीं कर पाएंगे, उनके लिए यह रिसेप्शन खास रखा गया है. फैन्स सोशल मीडिया पर इनकी शादी की रस्मों की तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement