फिल्म इंडस्ट्री में कई कपल्स रहे, लेकिन शादी के बंधन में नहीं बंध पाए. कुछ साल रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए. इन्हीं में से एक कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जोड़ी रही है. आज कटरीना, विक्की की दुल्हनिया हैं. रणबीर की दुल्हनिया आलिया हैं. कटरीना और रणबीर का जबसे ब्रेकअप हुआ है, दोनों एक-दूसरे को कुछ खास पसंद नहीं करते हैं. हाल ही में हुए वाक्या से यह बात साफ जाहिर भी हो गई. न्यू रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ, रणबीर कपूर से कुछ नाराज हैं. दरअसल, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) में रणबीर कपूर कैमियो रोल करते नजर आएंगे. बस इसी बात से कटरीना कैफ खफा हो गई हैं.
फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा संभाला रहा है. विक्की फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इनके साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य रोल्स में नजर आएंगी. इस फिल्म के बाकी के अपडेट्स को लेकर अभी प्रोडक्शन हाउस का बयान आना बाकी है. यहां तक कि अबतक तो फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मिड-डे की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणबीर कपूर, विक्की कौशल की इस फिल्म में कैमियो रोल निभाते दिखेंगे.
कटरीना हैं विक्की से नाराज
विक्की कौशल और रणबीर कपूर दोनों ही दूसरी बार स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले दोनों को फिल्म 'संजू' में साथ देखा गया था. दोनों की दोस्ती की मिसाल हर किसी की जुबान पर थी. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कटरीना कैफ कुछ खास खुश नहीं हैं, जबसे उन्हें पता लगा है कि उनके एक्स रणबीर कपूर, पति विक्की कौशल की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में कैमियो रोल निभाते नजर आएंगे.
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का ब्रेकअप काफी खराब नोट पर हुआ था. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कटरीना कैफ काफी अपसेट हैं. विक्की उन्हें शांत करने की कोशिश में जुटे हैं. वर्तमान और भविष्य दोनों ही विक्की अच्छा बनाने का वादा कटरीना कैफ से कर रहे हैं. हालांकि, कटरीना और विक्की दोनों में से किसी की ओर से भी अबतक इन रिपोर्ट्स पर कोई स्टेटमेंट रिलीज नहीं किया गया है.
सुर्खियों में कटरीना-विक्की
विक्की कौशल और कटरीना कैफ पिछले हफ्ते से ही न्यूज में बने हुए हैं. दरअसल, एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद मुंबई के सैंटाक्रूज पुलिस स्टेशन में कम्प्लेंट फाइल कराई गई. सोमवार को इस शख्स को गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ का यह फैन एक स्ट्रगलिंग एक्टर है और वह एक्ट्रेस से शादी रचाना चाहता था. शख्स का नाम मनविंदर सिंह बताया जा रहा है. हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस के करीबी ने कहा कि जिस तरह से चीजें मीडिया में फैल रही हैं, उतना बड़ा यह मुद्दा है नहीं. यह एक मनचला था जो एक्ट्रेस को काफी समय से परेशान कर रहा था. अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने गिरफ्तारी की.
aajtak.in