बॉलीवुड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ को साथ में देखने के लिए फैंस उतावले रहते हैं, सोशल मीडिया पर, पैपराजी के सामने कटरीना अकसर विक्की कौशल को लेकर अपना प्यार दिखाती नजर आती हैं. न्यू ईयर साथ मनाने के बाद हाल ही में विक्की और कटरीना को एयरपोर्ट पर साथ में सपॉट किया गया.
नया साल मनाने के बाद काम पर लौटे विक्की कौशल
विक्की और कटरीना की शादी के बाद से ही फैंस एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों ने साथ में अपना नया साल सेलिब्रेट किया और अब अपने काम पर वापस लौट चुके हैं. सेलिब्रेशन के बाद जब कटरीना विक्की कौशल को छोड़ने एयरपोर्ट आईं तो उनका एक खूबसूरत मोमेंट कैमरे में कैद हो गया.
नए साल पर Rupali Ganguly ने किए वैष्णो देवी के दर्शन, नंगे पैर की चढ़ाई
एयरपोर्ट पर नजर आए विक्की और कटरीना
विक्की कौशल को एयरपोर्ट छोड़ने कटरीना उनके साथ आईं थी. बड़े प्यार से कटरीना ने विक्की को गले लगाकर अलविदा किया. विक्की के कार से बाहर निकलने से पहले कटरीना कैफ ने उन्हें गले लगाया और विक्की रवाना हो गए. विक्की ने डेनिम जींस के साथ ब्राउन कलर की स्वेटशर्ट पहनी हुई थी.
सारा अली खान के साथ नजर आएंगे विक्की कौशल
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अगली बार सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उटेकर की रोमांटिक कॉमेडी में नजर आने वाले हैं. सारा अली खान और विक्की कौशल 30 से 40 दिनों तक इंदौर में शूटिंग करेंगे. इसके अलावा विक्की भूमि पाडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ गोविंदा नाम मेरा भी भूमिका निभाएंगे.
aajtak.in