विक्की कौशल संग ग्रैंड वेडिंग के 16 दिन बाद कटरीना कैफ वापस अपने काम पर लौट आई हैं. एक्ट्रेस ने क्रिसमस के खास दिन पर अपकमिंग प्रोजेक्ट की खबर दी है. कटरीना का काम पर लौटना तो फैंस के लिए अच्छी खबर है, पर इसमें एक बड़ा सरप्राइज भी है. दरअसल, कटरीना साउथ फिल्मों के मशहूर स्टार विजय सेतुपती संग कोलाबोरेट कर रही हैं. वे डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आएंगे.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर मेरी क्रिसमस फिल्म की टीम के साथ फोटो शेयर कर काम पर लौटने की खुशी जताई है. वे लिखती हैं- 'नई शुरुआत...वापस अपने सेट पर...डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ मेरी क्रिसमस के लिए...मैं हमेशा से श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी. जब नैरेटिव्स की बात आती है जिसे थ्रिलर को शोकेस किया जाता है, तो वे इनके मास्टर हैं; और मेरे लिए उनके निर्देशन में काम करना शान की बात है. विजय सेतुपती के साथ टीम-अप करने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं, प्रोड्यूस किया है @rameshtaurani और @sanjayroutmatchbox ने.'
हेवी कॉस्ट्यूम से लगी चोट, पैरों में पड़े छाले, Nora Fatehi ने ऐसे शूट किया 'Dance Meri Rani'
बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स का बढ़ रहा कोलाबोरेशन
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ फिल्म स्टार्स के कोलाबोरेशन में बन रही फिल्मों की लाइन लगी हुई है. आलिया भट्ट, अजय देवगन, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, रश्मिका मंदाना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सारा अली खान, धनुष, शाहरुख खान, नयनतारा समेत कई अन्य सेलेब्स अब एक-दूसरे संग काम करते नजर आ रहे हैं. अब इस कतार में कटरीना और विजय सेतुपती का नाम भी जुड़ गया है. दोनों को साथ पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा.
बॉलीवुड के इस डायरेक्टर संग काम करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu
विक्रम वेधा के एक्टर हैं विजय सेतुपती
विजय सेतुपती साउथ मूवीज के मशहूर स्टार हैं. उन्होंने Sundarapandian, Pizza, Idharkuthane Aasaipattai Balakumara, Pannaiyarum Padminiyum, Vikram Vedha, Super Deluxe जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी सधी हुई एक्टिंग का परिचय दिया है. वहीं डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर, अंधाधुन हिट फिल्मों का निर्देशन किया है.
aajtak.in