Katrina Kaif- Vicky Kaushal Wedding: बेहद कीमती होंगे कटरीना के वेडिंग फुटवियर, शादी के लिए स्पेशली कराए कस्टमाइज्ड!

बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में रॉयल वेडिंग करेंगे. इस शाही शादी की डिटेल्स सोशल मीडिया, टीवी चैनल्स, अखबारों की हेडलाइन बनी हुई है.

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • शादी में कस्टमाइज्ड फुटवियर पहनेंगी कटरीना
  • कटरीना ने स्पेशली डिजाइन कराए फुटवियर
  • दिसंबर में होगी कटरीना-विक्की की शादी

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सांतवें आसमान पर है. बी-टाउन की गॉर्जियस डीवा को हर कोई रियल लाइफ में दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेकरार है. कटरीना और विक्की की शादी को लेकर हर रोज नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. 

Advertisement

शादी में कस्टमाइज्ड फुटवियर पहनेंगी कटरीना

कटरीना-विक्की की शादी में वेन्य-मेन्यू से लेकर वेडिंग आउटफिट भी बेहद खास होने वाले हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शादी में कटरीना के फुटवियर भी बेहद कीमती होने वाले हैं. ETimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कटरीना अपनी शादी में हाई फैशन ब्रांड के फुटवियर पहनेंगी, जिन्हें कटरीना ने अपनी शादी के लिए स्पेशली कस्टमाइज्ड कराया है. 

लेडी लव Malaika Arora की साइकिलिंग पर Arjun Kapoor का रिएक्शन, मालदीव में बिता रहे सुकून के पल 

Bigg Boss 15, 5 Dec 2021 Written Updates: अभिजीत ने शमिता को कहा 'पैर की जूती', एग्रेसिव होने पर करण को सलमान की फटकार 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कस्टमाइज्ड शूज को ट्रायल के लिए मुंबई के ताज होटल में स्थित एक दुकान से एक्ट्रेस के रेजीडेंस में ले जाया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि कई बॉलीवुड सेलेब्स यहां से अपने शूज डिजाइन करा चुके हैं. इनमें अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. 

Advertisement

दिसबंर में होगी कटरीना-विक्की की शादी
बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है. कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में रॉयल वेडिंग करेंगे. इस शाही शादी की डिटेल्स सोशल मीडिया, टीवी चैनल्स, अखबारों की हेडलाइन बनी हुई है. हर तरह कपल की शादी का ही बज देखने को मिल रहा है. अब फैंस को बस 9 दिसंबर का इतंजार है, जब बॉलीवुड की डीवा शादी के बंधंन में बंधेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement