कार्तिक आर्यन ने सड़क किनारे खाया चाइनीज फूड, फैंस ने की तारीफ

वीड‍ियो में कार्त‍िक को स्ट्रीट साइड वेंडर पर चाइनीज फूड खाते देखा जा सकता है. वे अपने दोस्त के साथ वेंडर के बाहर अपनी गाड़ी के बोनट पर खाना रखकर खाते दिखे.

Advertisement
कार्त‍िक आर्यन कार्त‍िक आर्यन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • कार्त‍िक ने स्ट्रीट साइड वेंडर में खाया खाना
  • फैंस हुए एक्टर की सादगी के कायल

कार्त‍िक आर्यन अपनी फिल्म धमाका का प्रमोशन करने में बिजी हैं. उन्हें हाल ही में बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार में अपनी फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था. बिग बॉस में अपना काम करने के बाद कार्त‍िक के पेट पूजा की बारी आई, जिसका वीड‍ियो वायरल हो रहा है. 

गाड़ी की बोनट पर रखकर खाया खाना 

वीड‍ियो में कार्त‍िक को स्ट्रीट साइड वेंडर पर चाइनीज फूड खाते देखा जा सकता है. वे अपने दोस्त के साथ वेंडर के बाहर अपनी लेम्बोर्गिनी गाड़ी के बोनट पर खाना रखकर खाते दिखे. वीड‍ियो बनाते हुए जब उन्होंने पैपराजी को देखा तो हंसते हुए कहा- 'यार खाने का डॉक्यूमेंट्री होता है.' उनका यह वीड‍ियो बिग बॉस में शूट खत्म करने के बाद घर वापसी के समय का है. 

Advertisement

राजकुमार राव ने घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को किया प्रपोज, प्री-वेडिंग वीडियो वायरल

कार्त‍िक की सादगी पर फैंस का कमेंट 

उनकी इस विनम्रता पर फैंस ने कमेंट किया- 'साफ दिल के इंसान है कार्त‍िक भी'. दूसरे ने लिखा- ये बहुत सिंपल इंसान है. एक और ने लिखा- बेहतरीन इंसान, जमीन से जुड़ा हुआ. इसी तरह के और भी कमेंट्स इस पोस्ट पर देखने को मिले. 

भारतीय होने की सबसे अच्छी बात क्या है? ये है Priyanka Chopra का जवाब

कार्त‍िक आर्यन की फिल्म धमाका 19 नवंबर को रिलीज होने वाली है. अपनी इसी फिल्म के लिए एक्टर प्रमोशंस कर रहे हैं. फिल्म में कार्त‍िक ने टीवी जर्नल‍िस्ट का रोल निभाया है. फिल्म का ट्रेलर टाइटल की तरह ही काफी धमाकेदार है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement