'राम-लीला' के लिए करीना कपूर थीं पहली पसंद, 10 दिन पहले छोड़ दी थी फिल्म

फिल्म में दीप‍िका पादुकोण ने 'लीला सनेड़ा' का रोल बखूबी निभाया था, लेक‍िन क्या आप जानते हैं कि दीप‍िका इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. इस किरदार के लिए करीना कपूर पहली च्वाइस थीं, लेक‍िन एक्ट्रेस ने फिल्म की शूट‍िंग शुरू होने से 10 दिन पहले फिल्म छोड़ दिया था. आइए जानें क्या थी इसके पीछे की वजह.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

दीप‍िका पादुकोण और रणबीर सिंह स्टारर फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में दीप‍िका पादुकोण ने 'लीला सनेड़ा' का रोल बखूबी निभाया था, लेक‍िन क्या आप जानते हैं कि दीप‍िका इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. इस किरदार के लिए करीना कपूर पहली च्वाइस थीं, लेक‍िन एक्ट्रेस ने फिल्म की शूट‍िंग शुरू होने से 10 दिन पहले फिल्म छोड़ दिया था. आइए जानें क्या थी इसके पीछे की वजह. 

Advertisement

राम-लीला को छोड़ इस फ‍िल्म में क‍िया काम 

2013 में डेक्कन क्रॉन‍िकल को दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने राम-लीला को छोड़ने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था- 'मैं मानती हूं कि मैं पागल हूं. कुछ ऐसे समय रहे हैं जब मैंने फिल्म साइन की और बाद में मुझे वो गलत लगा. मैंने राम-लीला के लिए हां की थी पर बाद में मेरा मन बदल गया. इसके बदले मैंने गोरी तेरे प्यार में फिल्म करने का फैसला किया'. 

उन्होंने आगे कहा था- 'मेरे साथ सबकुछ मेरे मूड के ऊपर है. मुझे कोई अफसोस नहीं है, मैंने कुछ शानदार डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. मैंने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका गंवाया. अगली बार का मौका हमेशा रहता है. मैं शायद अकेली ऐसी एक्ट्रेस हूं जो दूसरी एक्ट्रेसेज को फिल्म देने के बारे में फक्र से बोलती रहती हूं'. 

Advertisement

डायरेक्टर संजय ने द‍िया था ये बयान 

फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने भी हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अपनी हैरानी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था- 'सेट बन चुका था और वह हैरान करने वाली बात थी क्योंकि उन्होंने शूट‍िंग से 10 दिन पहले फिल्म छोड़ दिया था. खैर, बाद में सब ठीक रहा...फिल्म में काम करने के दौरान दीप‍िका-रणवीर को प्यार हुआ और उन्होंने भंसाली की दो और फिल्में की'. 

आने वाली है करीना की ये फ‍िल्म 

मालूम हो कि करीना कपूर इस वक्त अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की वजह से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्ट्रेस की डिलीवरी इसी महीने फरवरी में होगी. इसके अलावा वर्कफ्रंट पर करीना, आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म क्रिसमस 2021 में रिलीज होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement