खबर थी कि करीना कपूर खान इस महीने फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. अब करीना की ननद और सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने करीना की डिलीवरी से जुड़ा एक हिंट दिया है. सबा ने इंस्टाग्राम पर सैफ और उनके बेटे इब्राहिम की एक फोटो साझा की है. इस तस्वीर के साथ ही फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि करीना की डिलीवरी हो गई है.
सबा ने इस फोटो के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए लिखा- 'कोई अंदाजा...ये कौन लड़का है??? अपना जवाब नीचे कमेंट्स में दें.' हालांकि ये फोटो सैफ और उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान की है, पर फैंस पर फैंस इसे करीना की डिलीवरी से जोड़ रहे हैं. यूजर्स ने इसपर रिएक्ट करते हुए पूछा- क्या करीना ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. एक ने लिखा- क्या फिर से लड़का हुआ है. ऐसे ही कमेंट्स सबा के पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं. फैंस कयास लगा रहे हैं कि करीना की डिलीवरी हो गई है और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
सबा ने सैफ को बताया 'क्वाडफादर'
सबा ने इस पोस्ट से पहले भी करीना की डिलीवरी का हिंट दिया था. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने सैफ अली खान की फोटो साझा करते हुए लिखा- 'द क्वाडफादर', जिसका मतलब है चार बच्चों के पिता. मालूम हो कि सैफ अली खान के बच्चों का नाम सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और तैमूर अली खान है. चौथे बच्चे को लेकर अभी सभी इंतजार कर रहे हैं.
करीना के पिता ने बताई थी एक्ट्रेस की डिलीवरी डेट
कुछ दिनों पहले करीना के पिता रणधीर कपूर ने भी करीना की ड्यू डेट को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि 15 फरवरी के आसपास करीना की डिलीवरी हो सकती है. अब सबा अली खान के इस पोस्ट के बाद लगता है करीना और सैफ ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत कर लिया है. फिलहाल, जब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं होती है, तब तक सबा का यह पोस्ट फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए काफी है.
aajtak.in