करीना कपूर ने पति सैफ अली खान को दी सालगिरह की बधाई, शेयर की थ्रोबैक फोटो

तस्वीर ग्रीस के एक रेस्टोरेंट की है जिसमें करीना और सैफ एक दूसरे के साथ कैमरे पर पोज देते नजर आ रहे हैं. इस विंटेज फोटो के साथ करीना लिखती हैं- 'ग्रीस में बिताया वो समय...एक कटोरी भर सूप रखा था और हम थे और फिर मेरी जिंदगी ही बदल गई.

Advertisement
सैफ अली खान-करीना कपूर खान सैफ अली खान-करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST
  • करीना-सैफ की 9वीं वेड‍िंंग एन‍िवर्सरी
  • एक्ट्रेस ने ऐसे किया पति सैफ को विश
  • बताया दुनिया का सबसे हैंडसम मैन

बॉलीवुड के मोस्ट सेल‍िब्रेटेड कपल में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान 16 अक्टूबर को शादी की 9वीं सालगिरह मना रहे हैं. जिस तरह करीना हर खास शख्स से जुड़ी खास तारीखों को कभी नहीं भूलती, ठीक वैसे ही 16 अक्टूबर के स्पेशल मौके को भी उन्होंने सोशल मीड‍िया पर यादगार बनाया है. करीना ने सैफ के साथ थ्रोबैक फोटो साझा कर अपने पुराने दिनों को ताजा किया है.  

Advertisement

तस्वीर ग्रीस के एक रेस्टोरेंट की है जिसमें करीना और सैफ एक दूसरे के साथ कैमरे पर पोज देते नजर आ रहे हैं. इस विंटेज फोटो के साथ करीना लिखती हैं- 'ग्रीस में बिताया वो समय...एक कटोरी भर सूप रखा था और हम थे और फिर मेरी जिंदगी ही बदल गई...दुनिया के सबसे हैंडसम शख्स को हैप्पी एन‍िवर्सरी.' 

वेकेशन के लिए मालदीव पहुंचे शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, इस लग्जरी प्रॉपर्टी में ठहरे

प्र‍ियंका चोपड़ा ने किया विश

करीना और सैफ के इस स्पेशल ओकेजन को उनके मूवी को-स्टार्स ने बधाईयों के साथ और भी स्पेशल बनाया है. प्र‍ियंका चोपड़ा ने बधाई देते हुए लिखा- हैप्पी एन‍िवर्सरी और भगवान आशीर्वाद बनाए रखें. करीना की ननद सबा पटौदी ने लिखा- 'Awww....माशाल्लाह, ढेर सारा प्यार और हैप्पी एन‍िवर्सरी फिर से.' अमृता अरोड़ा , शायरा अहमद खान समेत अन्य सेलेब्स और फैंस ने भी कपल को सालगिरह की मुबारकबाद दी है. 

Advertisement

शादीशुदा है तापसी संग रश्मि रॉकेट में नजर आया मिर्जापुर का ये एक्टर, हॉलीवुड में भी किया है काम

2012 में हुई थी रॉयल वेड‍िंग  

करीना और सैफ को टशन के सेट पर एक दूसरे से प्यार का एहसास हुआ और फिर साल 2012 में उन्होंने शादी कर ली. शाही अंदाज में हुई उनकी शादी कई दिनों तक खबरों में बनी रही. शादी के चार साल बाद 2016 में कपल ने अपने पहले बेटे तैमूर का स्वागत किया. अब इस साल जनवरी में करीना ने अपने दूसरे बेटे जहांगीर को जन्म दिया है. जिस तरह करीना और सैफ लाइमलाइट में बने रहते हैं, उनके दोनों बच्चे भी पैपराजी के फेवरेट स्टारकिड हैं.  

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement