पापा बनने पर सैफ ने किया रिएक्ट, दिया करीना का हेल्थ अपडेट

अब इन खुशियों के बीच सैफ अली खान का रिएक्शन आया है. आजतक से बात करते हुए सैफ ने दूसरी बार पापा बनने पर रिएक्ट किया है.

Advertisement
करीना और सैफ अली खान करीना और सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर के घर फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है. लंबे इंतजार के बाद करीना दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. इस नए मेहमान के आने से परिवार में तो खुशी की लहर है ही, इसके अलावा तमाम फैन्स भी खुशी से झूम रहे हैं. सभी सोशल मीडिया के जरिए इस कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. सभी बेबी की पहली झलक देखने को भी बेकरार हैं.

Advertisement

दूसरी बार पापा बनने पर सैफ ने कहा ये

अब इन खुशियों के बीच सैफ अली खान का रिएक्शन आया है. आजतक से बात करते हुए सैफ ने दूसरी बार पापा बनने पर रिएक्ट किया है. सैफ ने कहा है- हमारे घर बेबी ब्वॉय आया है. दोनों मां और बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ है. आप सभी के प्यार और बधाई के लिए दिल से शुक्रिया. सैफ का इतना कहना ही दिख रहा है कि वे काफी उत्साहित हैं. वैसे उत्साहित तो इस समय तैमूर अली खान भी हैं. अपने छोटे भाई के आने से तैमूर की खुशी का भी ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी कई फोटोज वाययरल हैं. फोटोज में तैमूर ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए. वे गाड़ी में बैठे अपने फोन पर कुछ देख रहे थे.

Advertisement

करीना का रिएक्शन

वैसे सैफ से पहले करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर दिया था. उन्होंने एक हार्ट की तस्वीर शेयर की थी जिस पर लिखा था- It's a Boy. उन्होंने ये भी बताया था कि टिम को उसका छोटा भाई मिल गया है. उनकी उस पोस्ट को लाखों बार देखा गया और बधाई का सिलसिला भी तभी से शुरू हुआ. अब हर कोई सैफ-करीना के लिए तो खुश है ही, लेकिन उन्हें अब नन्हे मेहमान की पहली झलक देखनी है. सभी जानना चाहते हैं कि ये नया मेहमान सैफ पर गया है या फिर करीना पर.

बच्चे के नाम पर चर्चा

चर्चा तो इस सयम बेबी ब्वॉय के नाम को लेकर भी है. सोशल मीडिया पर फैन्स ही बच्चे का नामकरण कर उसे अलग-अलग नाम दे रहे हैं. अब सैफ-करीना अपने बच्चे का क्या नाम रखते हैं, ये तो कुछ दिनों बाद ही पता चलने वाला है. वैसे तैमूर के नाम को लेकर जितना बवाल देखा गया था, उसे देखते हुए इस बार इस नामकरण पर भी काफी ध्यान दिया जाएगा. हर तरह के विवाद से बचने की कोशिश रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement