Kareena की फोटो में दिखा सैफ का 'नवाबी टशन', बोलीं- 'ये नजारा...'

करीना कपूर और सैफ अली खान इन दिनों लंदन में वेकेशन पर हैं. करीना अपने इस फैमिली हॉलिडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने मजेदार कैप्शन के साथ सैफ का एक स्टाइलिश फोटो शेयर किया है.

Advertisement
करीना कपूर और सैफ अली खान करीना कपूर और सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों यूके में छुट्टियां मना रहे हैं. अपने दोनों बेटों तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ इस कपल का ये फैमिली हॉलिडे हफ्तों से चल रहा है. शनिवार को करीना ने तैमूर के साथ खास आउटिंग की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं. अब उन्होंने सैफ की एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर लगता है जैसे दोनों शाम को डेट पर निकले थे. 

Advertisement

करीना ने जो लेटेस्ट फोटो लंदन से शेयर की है उसमें वो सैफ के साथ आउटिंग पर किसी कैफे में हैं. उन्होंने सैफ का एक कैंडिड फोटो शेयर किया है जिसमें वो आउटडोर टाइप एरिया में बड़े टशन में बैठे हुए हैं. सैफ ने पिंक शर्ट के साथ ग्रे सूट पहना है और साइड में देख रहे हैं.

सैफ अली खान

तैमूर के साथ भी शेयर किया था फोटो

करीना खुद फोटो में नहीं हैं, मगर फ्रेम में उनकी ड्रिंक सामने ही नजर आ रही है. टेबल पर रखे टिशू पर लंदन के फोर सीजन्स होटल का नाम लिखा है. सैफ की ये सिंगल फोटो पोस्ट करते हुए करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "आज शाम का व्यू तो बहुत बेहतरीन है."

इससे पहले शनिवार को करीना ने तैमूर के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं. येलो टॉप और मैचिंग शॉर्ट्स में करीना तैमूर के साथ आउटिंग पर लग रही थीं. एक येलो दीवार के बैकग्राउंड में तैमूर आइस-क्रीम का मजा लेते दिख रहे थे और करीना उन्हें देख रही थीं.

Advertisement
करीना कपूर और तैमूर

यूके में परिवार से भी मिले करीना-सैफ

इस हॉलिडे पर करीना अपने दोस्तों और परिवार से भी मिल रही हैं. कुछ दिन पहले यूके में ही उन्होंने अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और बेस्ट फ्रेंड्स अमृता अरोड़ा, नताशा पूनावाला से मुलाकात की थी. इस मुलाकात की ग्रुप फोटो सभी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

8 जुलाई को सैफ के साथ करीना ने अपनी चाची नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. सभी लोग एक फैमिली लंच पर थे जहां नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और उनका परिवार भी था. वेकेशन पर यूके जाने से पहले करीना ने अपनी ओटीटी डेब्यू फिल्म के लिए शूट किया था जो जापानी नॉवेल 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर बेस्ड है.

इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं और करीना के साथ इसे विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी हैं. सैफ अली खान की बात करें तो वो सितम्बर में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement