नए साल में करीना कपूर खान की पजामा पार्टी, जानें कितनी है कीमत

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने पटौदी फैमिली संग डिनर कर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की जिन तस्वीरों में करीना कपूर का आउटफिट सेंटर ऑफ अटरेक्शन रहा. करीना के न्यू ईयर आउटफिट को आप भी आसानी से कस्टमाइज करवा सकते हैं, आइये जानते हैं करीना के इस आउटफिट की कीमत कितनी हैं और उन्होंने यह आउटफिट कहां से लिया है.

Advertisement
नए साल में करीना कपूर खान की पाजमा पार्टी, जानें कितनी है कीमत नए साल में करीना कपूर खान की पाजमा पार्टी, जानें कितनी है कीमत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • करीना ने न्यू ईयर पर पहना रेड कस्टमाइज पायजामा सेट
  • फैंस की नजरे करीना के आउटफिट पर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. उनके फैंस की भी करीना की लाइफस्टाइल पर हमेशा नजर रहती है. साथ ही पटौदी खानदान की पार्टीज भी काफी फेमस हैं. साल का कोई भी त्यौहार हो, या सेलिब्रेशन पूरा परिवार साथ में सेलिब्रेट करता नजर आता हैं. 

परिवार के साथ डिनर कर मनाया नया साल

पटोदी खानदान का नया साल भी कुछ ऐसा ही गुजरा. करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ घर में डिनर कर नया साल सेलिब्रेट करती नजर नजर आई. जिसकी तस्वीरें सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की तो फैंस की नजरे करीना के आउटफिट पर टिक गई. जिसमें उन्होंने रेड कलर का शानदार पायजामा सेट पहना हुआ था. इस आउटफिट की कीमत जानने के लिए उनके फैंस जरूर उत्सुक होंगे.

Advertisement

अतरंगी कट-आउट थाई हाई स्लिट ड्रेस में Urfi Javed, देखकर दंग हुए लोग, बोले- इन्हीं के घर में चूहे हैं

करीना के न्यू ईयर आउटफिट की कीमत 5000 के करीब

करीना ने नए साल पर रेड कलर का पायजामा सेट पहना हुआ था.  जिसमें शर्ट की आगे की जेब पर K भी लिखा हुआ है. इस कैसुअल आउटफिट में करीना बेहद प्यारी लग रही थीं. करीना का यह नो मेकअप लुक फैंस को भी बहुत पसंद आया. लेकिन करीना के इस आउटफिट की कीमत करीबन 5000 रुपये है.

Ajay Devgn की लाडली Nysa ने ब्लैक आउटफिट में फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर, देखें PHOTOS

यहां से खरीदा करीने ने यह आउटफिट

करीना का यह आउटफिट फैशन ब्रांड डेंडीलियन का है और आप इसे वेबसाइट से 4,850 रुपये में खरीद सकते हैं. करीना की तरह आप भी अपने आउटफिट को वेबसाइट पर कस्टमाइज करवा सकते हैं. 

Advertisement

आमिर खान आएंगी साथ नजर

करीना कपूर रोमांटिक कॉमेडी से लेकर क्राइम ड्रामा तक- कई तरह की फिल्मों में किरदार निभा चुकी हैं. अब करीना कपूर अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्डा में आमिर खान संग नजर आने वाली हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement