सोमवार को करीना कपूर ने अपने बांद्रा स्थित घर में छोटी सी पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल हुए. पार्टी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा शामिल हुईं थीं. मनीष ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें भी साझा की है. लेकिन लोगों की नजरें जिस शख्स पर अटक गई उसे शायद ही कोई पहचाने.
करीना की पार्टी में इन अनजान चेहरे की तुलना यूजर्स ने उदित नारायण से कर दी है. बता दें ये शख्स डिजाइनर संजय मिश्रा हैं जिनका नाम मनीष ने अपने पोस्ट में भी टैग किया है. करीना के नजदीक खड़े संजय को देख यूजर्स का कमेंट आना शुरू हो गया. एक यूजर ने लिखा- 'उदित नारायण यहां क्या कर रहे हैं?'. दूसरे ने लिखा- 'ये शख्स बहुत खुश है.' एक यूजर ने लिखा- 'ये लंबे बाल वाला कार्टून कौन है.'
PM Modi ने Lata Mangeshkar को दी जन्मदिन की बधाई, स्वस्थ जीवन की कामना की
पार्टी में सबसे अलग नजर आए संजय मिश्रा
लाजिमी है संजय मिश्रा पहले कभी करीना या किसी सेलेब्स की किसी पार्टी में नहीं नजर आए हैं, ऐसे में यूजर्स उनके बारे में जानने को एक्साइटेड हैं. पार्टी में संजय को छोड़ बाकी सभी लोगों ने व्हाइट और ब्लैक आउटफिट्स पहने थे. करण, मनीष और करिश्मा ब्लैक आउटफिट में वहीं करीना और अमृता व्हाइट ड्रेस में नजर आईं. संजय सभी से अलग ब्लू चेक्ड शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए.
21 सितंबर को करीना ने मनाया बर्थडे
करीना ने हाल ही में अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अपने बर्थडे के लिए वे सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ आउट ऑफ टाउन गईं थी. उन्होंने अपने लोकेशन के बारे में नहीं बताया पर उनकी तस्वीर देख साफ पता चलता है कि वे समंदर किनारे अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गई थीं. इंस्टाग्राम पर उनका बर्थडे पोस्ट वायरल हुआ था.
aajtak.in