पिछले दिनों तापसी पन्नू का एक बयान वायरल हुआ था. जहां उन्होंने कॉफी विद करण में न बुलाए जाने पर रिएक्ट किया था. फिल्म दोबारा के प्रमोशन के दौरान तापसी ने कहा था मेरी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं कि मुझे करण के शो में बुलाया जाए. बस फिर क्या था करण जौहर के शो पर किया गया ये कमेंट खूब चर्चा में रहा था. अब करण जौहर ने तापसी के बयान पर रिएक्ट किया है.
करण जौहर ने क्या कहा?
कॉफी विद करण सीजन 7 के आखिरी एपिसोड में करण जौहर से तापसी पन्नू को शो में ना बुलाए जाने पर सवाल किया गया. इसके जवाब में करण जौहर बोले- शो के बस 12 एपिसोड थे. आपको ऐसे कॉम्बिनेशन बनाने होते हैं जो साथ में जुड़ सकें. तापसी को ये बताना चाहता हूं कि जब मैं उन्हें रिक्वेस्ट कर पाऊंगा और उनसे शो पर आने को कहूंगा, जहां हम साथ में एक्साइटिंग कॉम्बिनेशन पर काम काम सकेंगे, और अगर तापसी ने शो में आने से मना कर दिया तो मैं दुखी हो जाऊंगा.
करण जौहर पर लगे कई आरोप
कॉफी विद करण सीजन 7 कई वजहों से चर्चा में रहा. करण जौहर पर आरोप लगे कि वे चैट शो में बस प्राइवेट चीजों पर सवाल करते हैं. सेलेब्स की सेक्स, डेटिंग लाइफ पर ज्यादा फोकस करते हैं. करण को इसके लिए ट्रोल भी किया गया. करण जौहर पर आरोप लगा कि वे कॉफी विद करण में बार बार आलिया भट्ट की वाहवाही करते, उन्हें नंबर 1 हीरोइन बताते, आलिया को एपिसोड्स में प्रमोट करते नजर आए. करण पर सारा अली खान को अवॉइड कर जाह्नवी कपूर को फेवर करने का इल्जाम लगा.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कॉफी विद करण सीजन 7 ने जबरदस्त बज क्रिएट किया. शो के पहले गेस्ट करण जौहर के मोस्ट फेवरेट सेलेब आलिया भट्ट और रणवीर सिंह बने थे. पहला एपिसोड काफी एंटरटेनिंग था. करण जौहर के शो में कई फिल्मों को प्रमोट भी किया गया. सेलेब्स ने इस दफा भी शॉकिंग खुलासे किए. साउथ स्टार्स ने भी चैट शो को ग्रेस किया. फैंस को अब कॉफी विद करण सीजन 8 का इंतजार है.
aajtak.in