Confirmed! करण जौहर संग सारा अली खान करेंगी दो फिल्में, बोले- मुझे उनकी पर्सनल लाइफ से कुछ लेनादेना नहीं

करण जौहर ने कहा कि सारा अली खान मेरे साथ दो फिल्में करने वाली हैं. फिल्में बेहद ही शानदार रहेंगी. एक फिल्म तो अमेजन प्राइम के लिए है, जिसमें मैं प्रोड्यूस कर रहा हूं. हम दोनों ही इसके लिए एक्साइटेड हैं. एक और फिल्म है जो सारा अली खान हमारे लिए करेंगी.

Advertisement
करण जौहर, सारा अली खान करण जौहर, सारा अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पांच फिल्में कर चुकीं सारा अली खान का आखिरकार सपना पूरा हो चुका है. धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ एक्ट्रेस ने हाथ मिलाया है. 'अतरंगी रे' एक्ट्रेस के पास दो फिल्में हैं जो करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे. फिल्ममेकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसके बारे में जानकारी दी. साथ ही इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए करण जौहर ने कहा कि बॉलीवुड स्टार किड्स का ही इंडस्ट्री में फ्यूचर है. इसके साथ ही करण जौहर से सारा अली खान के लिए कुछ अनुमान लगाने के लिए भी कहा गया. 

Advertisement

करण ने खुद कन्फर्म की न्यूज
करण जौहर ने कहा कि सारा अली खान मेरे साथ दो फिल्में करने वाली हैं. फिल्में बेहद ही शानदार रहेंगी. एक फिल्म तो अमेजन प्राइम के लिए है, जिसमें मैं प्रोड्यूस कर रहा हूं. हम दोनों ही इसके लिए एक्साइटेड हैं. एक और फिल्म है जो सारा अली खान हमारे लिए करेंगी. उसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं. सारा अली खान का फ्यूचर मेरे से जुड़ा है. उसके अलावा मैं कुछ नहीं जानता जो भी उनकी पर्सनल लाइफ में हो रहा है, न ही मुझे कोई लेना-देना है. सिद्धार्थ कनन संग करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया. 

पहले रिपोर्ट्स थीं कि सारा अली खान एक एतिहासिक फिल्म करने वाली हैं जो 1942 क्विट इंडिया मूवमेंट पर आधारित होगी. डायरेक्टर कनन अय्यर इस फिल्म का निर्देशित करेंगे. सारा अली खान फिल्म में लीड रोल निभाती दिखेंगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सारा अली खान ने विक्की कौशल संग लक्षमण उत्तेकर की फिल्म की शूटिंग पूरी की है. हालांकि, अबतक इस फिल्म का नाम नहीं सामने आया है. 

Advertisement

इसके अलावा सारा अली खान के पास पन क्रिपलानी की फिल्म 'गैसलाइट' है, जिसमें वह विक्रांत मैसी संग लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म अभी पाइपलाइन में हैं, इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है. केवल घोषणा की गई है. इसके अलावा कुछ हफ्तों पहले सारा अली खान, जाह्नवी कपूर संग करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आई थीं. करण के शो का यह एपिसोड दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग रहा. विजय देवरकोंडा को सारा अली खान डेट करना चाहती हैं, इस बात को करण जौहर के शो पर ही एक्ट्रेस ने रखा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement