रेप को लेकर बोलीं कंगना रनौत- बलात्कारियों को सऊदी की तरह सजा देनी चाहिए

कंगना ने कहा, ''जिस तरह रेपिस्ट को सऊदी में चौराहे पर लटका दिया जाता है, मुझे लगता है कि हमारे देश में भी ऐसे 4-5 उदाहरण सेट नहीं होंगे तब तक इसपर रोक नहीं लगेगी.''

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

कंगना रनौत इन दिनों भोपाल में फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए पहुंची हुई हैं. शनिवार को फिल्म का मुहूर्त शूट हुआ. इसके बाद पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के साथ पत्रकारों से बात करते हुए एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा, ''हमारा लॉ सिस्टम बहुत पुराना है, जिसमें फाइल चलती ही जाती हैं. कई साल लग जाते हैं, न्याय मिलने में. सबसे ज्यादा पीड़िता का शोषण होता है. कई देश ऐसे हैं, जैसे सऊदी में अपराधी को चौराहे पर लटका देते हैं. मुझे लगता है, इस तरह के जब 5-6 उदाहरण गैंग रैप और अन्य घटनाओं में सेट नही करेंगे, तब तक इस पर अंकुश नहीं लगेगा.'' 

Advertisement

लव जिहाद कानून का किया था सपोर्ट 

इसके साथ ही कंगना रनौत ने मध्य प्रदेश में लागू किए गए धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश 2020 पर भी अपनी राय सामने रखी. कंगना ने कहा कि वह इस तरह के कानून का समर्थन करती हैं. जब कंगना से इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, ''जो लोग धोखा खा रहे हैं यह कानून उनके लिए बहुत अच्छा है. बहुत से लोगों को इस कानून से परेशानी भी हुई है लेकिन लोगों को यह समझना चाहिए कि कानून सिर्फ उनके लिए बने हैं, जिनको दिक्कत है. जो इंटरकास्ट मैरिज होती या हो रही हैं, उन पर यह लागू नहीं हुआ है. ये उन्हीं पर लागू है जिन्होंने प्यार या शादी के नाम पर धोखा खाया है. जो इंटरकास्ट मैरिज के नाम पर धोखा खाते हैं या कोई और फ्रॉड उनके साथ होता है, इस तरह के कानून से उन्हें सहायता मिलेगी.'' 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

खुद कानूनी पचड़ों में फंसी हैं कंगना 

शनिवार शाम को कंगना रनौत और धाकड़ फिल्म की यूनिट मुख्यमंत्री निवास पहुंची और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मध्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग के भविष्य को लेकर बातचीत की. कंगना रनौत की फिल्म धाड़क एक एक्शन ड्रामा होने वाली हैं. इसमें कंगना दमदार रोल निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग पिछले काफी समय से रुकी हुई थी. 

निजी जिंदगी की बात करें तो कंगना रनौत कानूनी पचड़ों में भी फंसी हुई हैं. कंगना पर राजद्रोह का केस चल रहा है और इसी मामले में वह शुक्रवार, 8 जनवरी को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेशी के लिए पहुंची थीं. रनौत पर अपने ट्वीट्स के जरिए नफरत फैलाने के आरोप लगे हैं. कहा गया है कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम के नाम पर माहौल बिगाड़ा है. ये तमाम आरोप कास्टिंग डायरेक्टर साहिल सईद ने लगाए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement