कंगना रनौत ने शशि थरूर पर साधा निशाना- हमारे प्यार पर प्राइस टैग न लगाएं

एक्ट्रेस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर के ट्वीट का जवाब द‍िया है. कंगना ने शश‍ि थरूर पर तंज कसते हुए ल‍िखा क‍ि गृहण‍ियों के काम को वेतनभोगी पेशा ना बनाएं. उन्होंने शश‍ि थरूर से इसे व्यवसाय का रूप ना देने की बात कही है.

Advertisement
कंगना रनौत-शश‍ि थरूर कंगना रनौत-शश‍ि थरूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

कंगना रनौत अपने ट्व‍िटर वार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ संग जुबानी जंग के बाद अब एक्ट्रेस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ट्वीट का जवाब द‍िया है. कंगना ने शश‍ि थरूर पर तंज कसा है कि गृहण‍ियों के काम को वेतनभोगी पेशा ना बनाएं. उन्होंने शश‍ि थरूर से इसे व्यवसाय का रूप ना देने की बात कही है. 

Advertisement

शश‍ि थरूर ने कमल हासन की पहल को सपोर्ट करते हुए ये कहा 

दरअसल, शश‍ि थरूर ने कमल हासन की पहल की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया था- मैं कमल हासन के वेतनभोगी पेशे के रूप में गृहकार्य को मान्यता देने के विचार का स्वागत करता हूं, जो कि गृहणियों को मासिक वेतन दे रहा है. इससे समाज में, महिला गृहणियों की सेवाओं को पहचान मिलेगी और उनकी शक्ति और स्वायत्तता को बढ़ाएगा और सार्वभौमिक आय का सृजन करेगा.

कंगना रनौत ने क्या ल‍िखा 

लेक‍िन गृहण‍ियों के प्रति वेतनभोगी की पेशकश शायद कंगना को रास नहीं आई. उन्होंने शश‍ि थरूर के ट्वीट पर उल्टा जवाब देते हुए लिखा- हमारे प्यार और लैंगिगता को कीमत में न तोलें, अपनों का ख्याल रखने के लिए हमें भुगतान मत कीजिए. हमें हमारे छोटे से राज्य हमारे घर की रानी बनने के लिए वेतन की आवश्यकता नहीं है, सब कुछ व्यवसाय के रूप में देखना बंद करें. अपनी महिला के प्रति आत्मसमर्पण करें, उसे आप चाहिए सिर्फ आपका प्यार, इज्जत या वेतन नहीं. 

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV

कंगना रनौत के इस ट्वीट से एक बात तो साफ है कि उन्हें गृहण‍ियों के काम को वेतनभोगी पेशा बनाने वाली बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. वे इसका विरोध करती हैं. अब कंगना के इस ट्वीट पर शश‍ि थरूर क्या जवाब देते हैं यह देखने वाली बात होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement