कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बयानबाजी को लेकर छाई हुई हैं. एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ किसान आंदोलन को लेकर दोनों के बीच चल रही जुबानी जंग सुर्खियों में है. इस बीच एक्ट्रेस ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने जयललिता पर बन रही फिल्म थलाइवी के सेट से कुछ फोटोज शेयर की है.
कंगना ने फिल्म के सेट से तीन अलग-अलग तस्वीरें साझा की है. सफेद रंग की साड़ी, माथे पर बड़ी सी बिंदी, सीएम जयललिता के समान पहनावा और चाल-ढाल सहित चेहरे का एक्सप्रेशन लिए कंगना शानदार नजर आ रही हैं. फिल्म के सेट से एक और तस्वीर में कंगना स्कूल के बच्चों को खाना खिलाती नजर आ रही हैं.
इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'जया अम्मा की पुण्यतिथि पर थलाइवी-एक क्रांतिकारी नेता के सेट से कुछ तस्वीरें. मेरी टीम को खासकर हमारे टीम के लीडर विजय सर को बहुत बहुत धन्यवाद जो सुपर ह्यूमन की तरह काम कर इस फिल्म को पूरा करने में लगे हुए हैं, बस एक हफ्ता और'.
मालूम हो कि थलाइवी में कंगना रनौत ने सीएम जयललिता का किरदार निभाया है. जयललिता के कैरेक्टर में कंगना के अब तक कई लुक्स सामने आ चुके हैं. फिल्म में अरविंद स्वामी MGR के रोल में नजर आएंगे. कई महीनों से फिल्म की शूटिंग चल रही है, हालांकि लॉकडाउन के कारण इस पर ब्रेक लग गया था. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद थलाइवी की शूटिंग दोबारा शुरू की गई.
aajtak.in