काम नहीं था इसलिए टैक्स भरने में हुई देरी, कंगना बोलीं- सरकार चाहे तो इंटरेस्ट चार्ज कर लें

अपनी इंस्टा स्टोरी पर कंगना ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- ''मैं हाईएस्ट टैक्स स्टैब में आती हूं. मैं अपनी इनकम का 45 प्रतिशत टैक्स देती हूं. जबकि मैं हाईएस्ट टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हूं लेकिन काम ना होने के कारण मैं पिछले साल का आधा टैक्स नहीं दे पाई.''

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. कंगना ने दावा किया है कि वे देश की सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली अदाकारा हैं. लेकिन पिछले साल वे अपना आधा टैक्स नहीं भर पाईं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं था.

इस वजह से आधा टैक्स नहीं भर पाईं कंगना
कंगना का ये भी कहना है कि अगर सरकार बकाया रकम पर इंटररेस्ट चार्ज करती भी है तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर कंगना ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- ''मैं हाईएस्ट टैक्स स्टैब में आती हूं. मैं अपनी इनकम का 45 प्रतिशत टैक्स देती हूं. जबकि मैं हाईएस्ट टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हूं लेकिन काम ना होने के कारण मैं पिछले साल का आधा टैक्स नहीं दे पाई.''

Advertisement

तुर्की में हुई थी नुसरत जहां की फेयरीटेल वेडिंग, 2 साल बाद आई रिश्ते में दरार?
 

कंगना का पोस्ट

''अपनी जिंदगी में पहली बार मैंने टैक्स भरने में देरी की है, लेकिन अगर सरकार बकाया टैक्स राशि पर मुझे इंटरेस्ट चार्ज करती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. हमारे लिए समय कठिन हो सकता है लेकिन हम सब साथ मिलकर समय से मजबूत बन सकते हैं.''

गुजराती फिल्मों के लिए 12 साल बाद छोड़ा तारक मेहता...आजकल कहां है अंजली भाभी
 

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी रिलीज होनी है. लेकिन कोरोना केसेस के बढ़ने की वजह से कंगना की ये फिल्म अभी रिलीज नहीं हो पाई है. थलाइवी को सिनेमाघरों में 23 अप्रैल को रिलीज होना था. थलाइवी के अलावा कंगना की तेजस, धाकड़ पाइपलाइन में हैं.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement