ड्रग्स कनेक्शन के आरोपों पर बोलीं कंगना- पेडलर्स से मेरे लिंक मिले तो मुंबई छोड़ दूंगी

अध्ययन सुमन ने आरोप लगाया था कि कंगना ड्रग्स लेती हैं और उसे भी जबरदस्ती ड्रग का सेवन कराया गया था. इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस करेगी. अब कंगना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत के साथ ट्विटर वॉर के बाद बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर छापा मारा था. अब महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच शुरु कर दी है.  शिवसेना के नेता सुनील प्रभु ने कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू की कॉपी महाराष्ट्र सरकार को सौंपी है.

Advertisement

इस इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने आरोप लगाया था कि कंगना ड्रग लेती हैं और उसे भी जबरदस्ती ड्रग का सेवन कराया गया था. इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस करेगी. अब कंगना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा- प्लीज मेरा ड्रग टेस्ट कीजिए, मेरे कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कीजिए अगर आपको ड्रग्स पेडलर्स को लेकर मुझसे कोई भी लिंक्स मिलता है तो मैं अपनी गलती मान लूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगीं. आपसे मिलने के लिए इच्छुक हूं.  

संजय राउत के साथ ट्विटर वॉर के बाद कंगना के लिए खड़ी हुईं मुश्किलें

बता दें किं कंगना सुशांत सिंह राजपूत केस में काफी मुखर रही हैं. उन्होंने सुशांत की मौत का इल्जाम मूवी माफिया और नेपोटिज्म पर लगाया था और कई सितारों को कटघरे में खड़ा किया था. सुशांत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद उन्होंने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारों को ड्रग्स टेस्ट कराने की मांग कर दी थी.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस पर भी निशाना साधा और मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना कर दी. हालांकि कंगना को ये तुलना महंगी पड़ गई और कई सेलेब्स समेत शिवसेना नेता संजय राउत ने भी उनकी कड़ी निंदा की. इसके बाद कंगना थोड़ा बैकफुट पर नजर आईं और कहा कि उन्होंने मराठा प्राइड पर फिल्म तक बनाई है. हालांकि संजय राउत के साथ उनकी ट्विटर वॉर चलती रही और केंद्र सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है. कंगना 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement