कंगना का फिर होगा कोरोना टेस्ट, मुंबई आने पर बना सस्पेंस बरकरार

रंगोली चंदेल समेत कंगना रनौत के परिवार में सभी लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए थे. हालांकि कंगना की रिपोर्ट नहीं आ पाई. अब हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक बार फिर से कंगना के कोरोना सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है.

Advertisement
कंगना रनौत कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

कंगना रनौत का कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया सैंपल सही नहीं पाया गया. इस वजह से उनकी कोरोना रिपोर्ट नहीं जांची जा सकी है और अब एक बार फिर से उनके दोबारा सैंपल लिए जा सकते हैं. फिलहाल कंगना सीआरपीएफ और हिमाचल प्रदेश पुलिस की सिक्योरिटी के बीच मंडी में अपने माता-पिता के घर पर मौजूद हैं. 

अभी फिलहाल साफ नहीं है कि वे बुधवार को मुंबई के लिए रवाना होगी या नहीं. हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक बार फिर से कंगना के कोरोना सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले रंगोली समेत कंगना के परिवार में सभी लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए थे. हालांकि कंगना की रिपोर्ट नहीं आ पाई इसलिए उनका दोबारा टेस्ट होगा. 

Advertisement

कंगना को मिल चुकी है वाई श्रेणी की सुरक्षा

गौरतलब है कि कंगना ने ऐलान किया था कि वे 9 सितंबर को मुंबई आएंगी. कंगना सुशांत सिंह राजपूत की मौत का इल्जाम मूवी माफिया और नेपोटिज्म पर लगा चुकी हैं. इसके अलावा वे मुंबई पुलिस को भी कटघरे में खड़ा कर चुकी हैं. उन्होंने जब मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना की तो कई सेलेब्स समेत शिवसेना नेता संजय राउत ने भी उनकी कड़ी निंदा की.

इसके बाद संजय राउत और कंगना के बीच ट्विटर वॉर शुरु हो गया था जिसमें संजय राउत ने कह दिया था कि अगर उन्हें इतनी ही परेशानी है तो वे मुंबई शहर ना आएं. इसके बाद कंगना ने भी ऐलान कर दिया था कि वे 9 सितंबर को मुंबई आएंगी. कंगना की बेबाकी और उनकी सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान कर दी है.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement