ऐसे कई सारे उदाहरण लगातार सामने आ रहे हैं जब सेलेब्स कुछ ना कुछ ऐसा कह देते हैं जिसकी वजह से बात का बतंगड़ बन जाता है. हाल ही में आईपीएल 2020 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस की आलोचना क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कर दी. मगर इसमें उन्होंने विराट की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को भी घसीट लिया. इस वजह से वे उल्टा खुद मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस कमेंट के लिए सुनील गावस्कर की निंदा की है.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा- अनुष्का उस समय चुप थीं जब मुझे हरामखोर कह कर बुलाया गया था. मगर आज वे खुद इस दलदल में फंस गईं हैं. मैं इस बात की निंदा करती हूं कि सुनील गावस्कर द्वारा उनका नाम क्रिकेट में घसीटा गया. मगर साथ ही मैं सैलेक्टिव फैमिनिज्म की भी आलोचना करती हूं.
बता दें कि कंगना रनौत को कुछ समय पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने अपशब्द कहे थे जिसके बाद से मामला काफी बढ़ गया था. कंगना हमेशा से काफी मुखर रही हैं और अपने इर्द-गिर्द उन्हें जो कुछ भी बुरा लगता है वे उसके खिलाफ आवाज उठाती नजर आती हैं.
गावस्कर ने दी अपनी सफाई
इस मामले की बात करें तो हाल ही में सुनील गावस्कर ने कोहली के खराब प्रदर्शन का विरोध करते हुए उनकी प्रेग्नेंट वाइफ अनुष्का शर्मा को भी बीच में घसीट लिया. इसी के बाद से गावस्कर की इस टिप्पणी का हर तरफ विरोध देखने को मिल रहा है. विरोध ने अपने इस बयान का बचाव भी किया और कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से लिया गया जबकी उनका कहने का मतलब कुछ और था.
aajtak.in