कंगना रनौत पर फूटा नगमा का गुस्सा, 'महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रहीं'

एक बार फिर नगमा ने कंगना को लेकर तल्ख तेवर दिखाए हैं. एक्ट्रेस ने कंगना पर महाराष्ट्र का नाम बदमान करने का आरोप लगा दिया है. नगमा ट्वीट कर लिखती हैं- कंगना महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं. वे पूरी दुनिया में मुंबई की छवि धूमिल कर रही हैं.

Advertisement
नगमा नगमा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत का मुंबई को पीओके से तुलना करना अभी भी एक विवाद का विषय बना हुआ है. अब ये मामला जरूर एक राजनीतिक मुद्दा बन चुका है, लेकिन सेलेब्स का कंगना को इस बयान के लिए घेरना जारी है. एक्टर और नेता नगमा लगातार कंगना रनौत की क्लास लगा रही हैं. वे सोशल मीडिया पर कंगना  के बयान को गलत बता रही हैं और उन पर निशाना साध रही हैं.

Advertisement

नगमा ने लगा दिया कंगना पर आरोप

एक बार फिर नगमा ने कंगना को लेकर तल्ख तेवर दिखाए हैं. एक्ट्रेस ने कंगना पर महाराष्ट्र का नाम बदमान करने का आरोप लगा दिया है. नगमा ट्वीट कर लिखती हैं- कंगना महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं. वे पूरी दुनिया में मुंबई की छवि धूमिल कर रही हैं. वे बॉलीवुड को भी खराब छवि में दिखा रही हैं. पहले वो नेपोटिज्म पर बोलती थीं, फिर इनसाइडर बनाम आउटसाइडर और अब मुबंई को पीओके बता दिया. ये सहन नहीं किया जाएगा.

कंगना की सुरक्षा पर बवाल

इससे पहले भी नगमा ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है. जब केंद्र सरकार की तरफ से कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, तब भी नगमा ने तंज कसा था. उन्होंने लिखा था- पीएम ने कंगना को सुरक्षा देने के चक्कर में आम जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया है. अब क्योंकि कंगना आपकी पार्टी की भाषा बोल रही हैं और मुंबई के खिलाफ, इसलिए उन्हें ये सुरक्षा दी गई है.

Advertisement

नगमा का ये ट्वीट सोशल मीडिाय पर काफी वायरल रहा था. एक तरफ कंगना के फैन्से ने तो उन्हें आड़े हाथों लिया था, वहीं कुछ लोगों ने उनके विचारों पर सहमति दिखाई थी. मालूम हो कि कंगना रनौत बुधवार को मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. शिवसेना नेता संजय राउत को सीधे चुनौती देते हुए वे मुंबई की धरती पर कदम रखने जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement