एक्ट्रेस कंगना रनौत का मुंबई को पीओके से तुलना करना अभी भी एक विवाद का विषय बना हुआ है. अब ये मामला जरूर एक राजनीतिक मुद्दा बन चुका है, लेकिन सेलेब्स का कंगना को इस बयान के लिए घेरना जारी है. एक्टर और नेता नगमा लगातार कंगना रनौत की क्लास लगा रही हैं. वे सोशल मीडिया पर कंगना के बयान को गलत बता रही हैं और उन पर निशाना साध रही हैं.
नगमा ने लगा दिया कंगना पर आरोप
एक बार फिर नगमा ने कंगना को लेकर तल्ख तेवर दिखाए हैं. एक्ट्रेस ने कंगना पर महाराष्ट्र का नाम बदमान करने का आरोप लगा दिया है. नगमा ट्वीट कर लिखती हैं- कंगना महाराष्ट्र का नाम बदनाम कर रही हैं. वे पूरी दुनिया में मुंबई की छवि धूमिल कर रही हैं. वे बॉलीवुड को भी खराब छवि में दिखा रही हैं. पहले वो नेपोटिज्म पर बोलती थीं, फिर इनसाइडर बनाम आउटसाइडर और अब मुबंई को पीओके बता दिया. ये सहन नहीं किया जाएगा.
कंगना की सुरक्षा पर बवाल
इससे पहले भी नगमा ने कंगना रनौत पर निशाना साधा है. जब केंद्र सरकार की तरफ से कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, तब भी नगमा ने तंज कसा था. उन्होंने लिखा था- पीएम ने कंगना को सुरक्षा देने के चक्कर में आम जनता के टैक्स के पैसों को बर्बाद किया है. अब क्योंकि कंगना आपकी पार्टी की भाषा बोल रही हैं और मुंबई के खिलाफ, इसलिए उन्हें ये सुरक्षा दी गई है.
नगमा का ये ट्वीट सोशल मीडिाय पर काफी वायरल रहा था. एक तरफ कंगना के फैन्से ने तो उन्हें आड़े हाथों लिया था, वहीं कुछ लोगों ने उनके विचारों पर सहमति दिखाई थी. मालूम हो कि कंगना रनौत बुधवार को मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. शिवसेना नेता संजय राउत को सीधे चुनौती देते हुए वे मुंबई की धरती पर कदम रखने जा रही हैं.
aajtak.in