डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट हीरामंडी को लेकर पिछले दिनों ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी. नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर संजय के इस पीरियड ड्रामा को वेब सीरीज के तौर पर पेश किया जाएगा. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, निमरत कौर जैसी एक्ट्रेसेज के नाम सामने आए थे. अब ताजा रिपोर्ट्स हैं कि जूही चावला भी इस सीरीज का हिस्सा बनने वाली हैं.
सीरीज में कुल 18 अभिनेत्रियां
प्रोजेक्ट के करीबी सूत्र ने हीरामंडी में जूही की कास्टिंग को लेकर बताया है. सूत्र ने कहा 'हीरामंडी में टोटल 18 फीमेल एक्टर्स होंगी. इनमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोईराला, निमरत कौर, संजीदा शेख, डायना पेंटी का नाम शामिल है. जूही चावला जल्द ही इस कास्ट को ज्वॉइन करेंगे क्योंकि इस वेब सीरीज के आठवें एपिसोड में अहम कैमियो रोल अदा करेंगी. जूही ने संजय से मुलाकात की थी और उन्होंने इस रोल के लिए हामी भर दी है. वे जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगी.'
अक्टूबर में शुरू होगी 'बैजू बावरा' की शूटिंग, रणवीर-आलिया दिखेंगे साथ
संगीत सीखने की पाक जगह के तौर पर दिखेगी हीरामंडी
सूत्र ने आगे कहा कि यह सीरीज देश के विभाजन से पहले 19वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि में बनी है. संजय ने इसमें थोड़े बदलाव किए हैं. 'ओरिजिनल हीरामंडी लाहौर में था और शाही मोहल्ला के नाम से मशहूर था. बाद में वेश्याओं (courtesans) के आने के बाद उन्होंने यहां मुजरे का अभ्यास शुरू कर दिया. भंसाली इस जगह को संगीत और नृत्य सीखने की पवित्र जगह के तौर पर दिखाना चाहते हैं. यह शो गीत-संगीत के दो घरानों के बीच लड़ाई पर फोकस करेगी. कहानी में लाहौर से मुंबई तक का सफर दिखाया जाएगा.'
दीपिका पादुकोण की नई हॉलीवुड फिल्म, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन भी करेंगी
पहले और आखिरी एपिसोड का जिम्मा भंसाली पर
खबर थी कि संजय लीला भंसाली इस शो का निर्देशन नहीं करेंगे लेकिन अब चर्चा है कि वे इसके कुछ एपिसोड्स को डायरेक्ट करेंगे. सूत्र ने बताया 'पहला और आखिरी एपिसोड संजय द्वारा निर्देशित किया जाएगा. बाकी के एपिसोड्स विभू पुरी और मिताक्षरा कुमार के निर्देशन में बनेगी.'
aajtak.in